Computer-Laptop Tips : क्या आपके लैपटॉप की स्पीड भी हो गई है स्लो, इन तरीकों से खुद ही बढ़ाएं रफ्तार
Computer-Laptop Tips : लगातार इस्तेमाल के दौरान कई बार लैपटॉप स्लो हो जाता है. अगर इस तरह की समस्या आपके साथ भी आ रही है, तो ये खबर आपके काम की है. हम बताएंगे इस समस्या को दूर करने के लिए जरूरी टिप्स.
![Computer-Laptop Tips : क्या आपके लैपटॉप की स्पीड भी हो गई है स्लो, इन तरीकों से खुद ही बढ़ाएं रफ्तार With these easy ways, you can increase the speed of your slow laptop and computer at home Computer-Laptop Tips : क्या आपके लैपटॉप की स्पीड भी हो गई है स्लो, इन तरीकों से खुद ही बढ़ाएं रफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/cde987e7c45e3f26abb8ba196700b95b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Computer-Laptop Tips : कोरोना काल की वजह से शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लासेज ने लैपटॉप का यूज बढ़ा दिया है. हर घर में इसका अधिक इस्तेमाल हो रहा है. लगातार इस्तेमाल के दौरान आपका कई बार लैपटॉप स्लो हो जाता है या हैंग होने लगता है. अगर इस तरह की समस्या आपके साथ भी आ रही है, तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान तरीके जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड को तेज कर सकते हैं.
अपनाएं ये ट्रिक
कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कम हो जाए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन्हें आजमा कर आप खुद ही इस समस्या को दूर कर सकते हैं. ये हैं कुछ ट्रिक जिनसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप को तेज कर सकते हैं.
- सबसे पहले चेक करें कि आपने बहुत ज्यादा टैब्स तो नहीं खोल रखीं हैं. अगर ज्यादा टैब्स खुले हैं तो गैर जरूरी टैब्स को फौरन बंद कर दें. दरअसल जितना अधिक टैब खुला होगा उताना ही आपका प्रोसेसर और रैम प्रभावित होगा. यही नहीं इंटरनेट ब्राउजर में भी बहुत ज्यादा टैब खोलकर रखने से बचें.
- अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में चेक करें कि कोई फालतू सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम तो नहीं पड़े हुए हैं. कई बार फोन की तरह ही लैपटॉप व कंप्यूटर में भी कुछ फालतू सॉफ्टवेयर होते हैं, जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे सॉफ्टवेयर को फौरन हटा दें. इससे स्पेस खाली होगा और स्पीड बढ़ेगी.
- कई सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इससे भी स्पीड कम होती है. आप ऐसी स्थिति में Ctrl+Shift+Esc को एक साथ दबाएं. इसके बाद आपके सामने उन सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम की जानकारी आ जाएगी जो बैकग्राउंड में चल रहे हैं. जिन प्रोग्राम का यूज आप नहीं कर रहे हैं उन पर राइट क्लिक करें. अब एंड टास्क पर क्लिक करके उस प्रोग्राम को बंद कर दें.
- कंप्यूटर व लैपटॉप के ऑन होते वक्त कई प्रोग्राम्स खुद ही चालू हो जाते हैं. इससे भी स्पीड पर असर पड़ता है. इस तरह के प्रोग्राम्स को बंद करने के लिए Ctrl+Shift+Esc दबाकर Startup टैब पर क्लिक करें. इससे यह समस्या खत्म हो जाएगी.
- आपके लिए इस समस्या के समाधान का एक और आसान फॉर्म्युला है. आप चाहें तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को री-स्टार्ट भी कर सकते हैं. इससे आपके कंप्यूटर की टेंपररी कैश मेमोरी खाली हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Telegram Features : इन 5 फीचर्स के मामले में WhatsApp को देता है Telegram टक्कर
Laptop Buying Tips: नया लैपटॉप चुनने में हो रही है कन्फ्यूजन, फॉलो करें ये 5 टिप्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)