Old Cooler Cooling Tips : ऐसी भयंकर गर्मी पड़ रही है. गर्मी जाने में अभी और समय बाकी है और लोग इस गर्मी से परेशान हो चुके हैं. भारत में अधिकतर लोग कूलर का उपयोग करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके यहां सालों से पुराना कूलर चलता आ रहा है. उसी को रिपेयर कर लोग सालों-साल इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में लोग बोलते हैं कि लाख कोशिशों के बाद भी उनका कूलर ठंडी हवा नहीं देता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो हम आपको ऐसी 5 ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका पुराना कूलर भी ऐसी हवा देगा की आपको गर्मी में रजाई ओढ़नी पड़ जाएगी.
वेंटिलेशन होना जरूरी
अगर आपका कूलर ऐसी जगह रखा हुआ है, जहां वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी हवा तो भूल ही जाओ बल्कि उमस पैदा करेगा. कूलर को पर्याप्त वेंटिलेशन की जरूरत होती है. कूलर ठंडा तभी करेगा, जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी.
कूलर को सीधे धूप में न रखें
लोग कभी कभी यह गलती कर बैठते हैं. जहां ज्यादा धूप पड़ती है, लोग वहां कूलर को रख देते हैं. याद रहे ऐसा करने से ठंडी हवा नहीं मिल पाती. कूलर को ऐसी जगह रखें जहां सीधे धूप न पड़ती हो. अगर घर में हर तरफ धूप आती है, तो ऐसी व्यवस्था बना दे कि कूलर पर सीधे धूप न पड़े.
घास को बदलें
अगर आपने गर्मी में पुराना कूलर निकाला है, तो उसकी घास जरूर बदलवाएं. दरअसल घास में धूल जम जाती है और पानी भी जम जाता है. ऐसे में हवा का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. सीजन में कम से कम दो बार घास को बदलवा लें. याद रहे, कि घास के बीच में गैप होना आवश्यक है.
खुली जगह पर रखें कूलर
ध्यान रहे कूलर नया हो या पुराना, उसको हमेशा खुली जगह पर ही रखें. दरअसल खुले क्षेत्र में कूलर ठंडी हवा देता है इसलिए कूलर को खिड़की पर फिक्स कर दें या जाली वाले दरवाजे के पास ही रखें.
कूलर में पानी का फ्लो चेक करते रहें
कूलर के वॉटर पंप में पानी का फ्लो ठीक प्रकार से होना चाहिए. ध्यान रहे अगर पंप को पानी नहीं मिल रहा है तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा. अक्सर देखा जाता है कि कूलर में पानी निकलने वाले छेद बंद हो जाते हैं. ऐसे में घास को भी पानी नहीं मिल पाता है.