नई दिल्लीः दुनिया के पॉपुलर ऐप में शुमार व्हाट्सएप जल्द ही अपनी यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लाने वाला है. हालांकि इससे पहले भी व्हाट्सएप ने कई ऐसे फीचर लॉन्च किए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपना चैट बॉक्स अट्रैक्टिव बना सकते हैं. आज आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें चैट वॉलपेपर, एनीमेटेड स्टीकर्स, इमोजी व अन्य चीजें शामिल हैं. चलिए एक नजर इन पर डाल लेते हैं.


Chat Wallpaper (चैट वॉलपेपर


अगर आप अपने चैट वॉलपेपर को बदल देंगे तो आपके लिए यह शानदार अनुभव होगा. आप अपना पसंदीदा फोटो चैट वॉलपेपर बना सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सएप में सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Chat ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको Chat Wallpaper और Theme के विकल्प दिखाई देंगे. आप चैट वॉलपेपर में जाकर अपना पसंदीदा फोटो लगा सकते हैं. इसके अलावा थीम में जाकर आप थीम को लाइट या डार्क कर सकते हैं.


Animated Stickers (एनीमेटेड स्टीकर्स)


पिछले साल के अंत में व्हाट्सएप ने एनिमेटेड स्पीकर्स लॉन्च किए थे ताकि यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को अट्रैक्टिव बनाया जा सके. इन स्टीकर्स का यूज करके आप अपनी फीलिंग्स को बेहतर तरीकेे से जाहिर कर सकते हैं. यह फीचर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 


Emoji (इमोजी)


व्हाट्सएप लगातार अपने इमोजी को अपडेट करता रहता है. यह व्हाट्सएप का सबसे बेहतरीन फीचर माना जाता है. इसके जरिए लोग शब्दों के बिना भी चैट कर सकते हैं. अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है आपने इमोजी का इस्तेमाल किया होगा. हर दिन करोड़ों लोग इमोजी का इस्तेमाल कर अपना समय बचाते हैं.