Whatsapp के इस Update से आप अपने वॉटसऐप ग्रुप में जोड़ पाएंगे दोगुने सदस्य, जानें पूरी जानकारी
Latest Whatsapp Update : WhatsApp लगातार अपनी ऐप में परिवर्तन कर इसे बेहतर बनाने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में अब whatsapp ये नया फीचर लाने जा रहा है.
Whatsapp Update 2022 : WhatsApp लगातार अपनी ऐप में परिवर्तन कर इसे बेहतर बनाने में लगा हुआ है. हाल के दिनों में कई नए फीचर्स से whatsapp में अब काफी बदलाव आया है. इसमें Document के जरिये फाइल शेयरिंग की लिमिट 100 MB की जगह 2 GB तक करना और इमोजी के जरिये मैसेज पर रिएक्शन देना जैसे फीचर्स शामिल हैं. अब व्हाट्सएप इस कड़ी में एक और फीचर जोड़ने जा रहा है
इस नए फीचर में क्या है?
Whatsapp यूजर्स अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ पाते थे लेकिन अब इस नए फीचर के बाद इसकी लिमिट बढ़ा दी गई है. यूजर्स अब किसी ग्रुप में 256 के बजाये 512 सदस्यों को जोड़ पायेंगे. इस नए फीचर से आप एक ही समय में 512 लोगों से एक साथ जुड़ कर सकते हैं. वैसे तो फीचर की जानकारी पिछले महीने आ गई थी. लेकिन अब WABInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस नए फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है, यानि अब यह फीचर यूजर्स के पास आना शुरू हो चुका है. जानकारी के अनुसार whatsapp सभी ios और android यूजर्स के लिए यह नया अपडेट जारी करने की तैयारी में है.
व्हाट्सएप क्यों जल्दी जल्दी ला रहा है नए फीचर्स?
व्हाट्सएप के जल्दी जल्दी नए फीचर्स लाने की सबसे बड़ी वजह है Telegram app जो Whatsapp को लगातार चुनौती दे रही है और आगे बढ़ रही है. Whatsapp ने भले ही ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 से 512 कर दी हो, लेकिन Telegram पहले से ही 2 लाख लोगों को ग्रुप में एक साथ जोड़ने की सुविधा देता है. इसके अलावा हाल ही में Whatsapp ने 100 MB की जगह 2 GB तक की फाइल शेयरिंग वाला फीचर दिया लेकिन Telegram ऐसा फीचर पहले से ही दे रहा था.
नए फीचर्स आयेंगे
खबरों के मुताबिक व्हाट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इन फीचर्स में डिलीट किए गए मैसेज के लिए undo ऑप्शन की टेस्टिंग भी की जा रही है. इस फीचर से यूजर्स जब किसी मैसेज को Delete for me करते है, तो उसे undo कर के वापस पा सकेंगे . इसके अलावा कंपनी एडिट मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है. इस फीचर से भेजे गए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा.