इस डॉगी का है LinkedIn प्रोफाइल, अब मालिक को Google से मिलेंगे 32 अरब डॉलर, वजह हैरान कर देगी!
मीका नामक डॉगी, जिसका अपना लिंक्डइन प्रोफाइल है, चर्चा में है. इसके मालिक अस्साफ रैपापोर्ट की कंपनी Wiz को गूगल 32 अरब डॉलर में खरीदने जा रही है.

मीका नाम की एक डॉगी इन दिनों चर्चा में है. इसकी खासियत यह है कि इसके पास अपना LinkedIn प्रोफाइल है, जिसमें इसे चीफ डॉग ऑफिसर लिखा गया है. मीका के मालिक अस्साफ रैपापोर्ट की कंपनी Wiz ने गूगल के साथ एक बड़ी डील की है. गूगल अब Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदने जा रही है. लेकिन अफसोस है कि मीका यह देख नहीं सकती, क्योंकि वह पिछले साल मर चुकी है. अस्साफ ने Wiz शुरू करते वक्त अपनी इस प्यारी दोस्त को मजाक में चीफ डॉग ऑफिसर बनाया था. अब गूगल और Wiz की डील के बाद मीका का प्रोफाइल फिर से सुर्खियों में है.
Wiz क्या करती है?
दरअसल, Wiz एक आईटी सिक्योरिटी कंपनी है, जो क्लाउड सिक्योरिटी पर काम करती है. आसान शब्दों में कहें तो यह इंटरनेट पर डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखने के उपाय देती है. इसे 2020 में अस्साफ और उनके इजरायली दोस्तों अमी लुटवाक, यिनोन कॉस्टिका, और रॉय रेजनिक ने शुरू किया था. सिर्फ पांच साल में Wiz इतनी बड़ी हो गई कि इसके पास दुनिया भर के बड़े क्लाइंट्स हैं. गूगल पिछले साल से इसे खरीदना चाह रही थी. पहले Wiz ने ऑफर ठुकराया, लेकिन अब 32 अरब डॉलर में डील पक्की हुई है. यह पूरी रकम नकद होगी और 2026 तक डील पूरी हो जाएगी.
मीका अस्साफ के लिए क्यों थी खास?
मीका अस्साफ के लिए खास थी. वह उनके साथ न्यू यॉर्क और तेल अवीव के ऑफिसों में जाती थी. अस्साफ ने कर्मचारियों को अपने पालतू जानवर ऑफिस लाने की छूट दी थी, ताकि माहौल अच्छा रहे. मीका की LinkedIn प्रोफाइल में मजाक में लिखा था कि उसने "बार्किंग" में डिग्री ली है. उसकी मौत के बाद अस्साफ ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी थी.
जानें गूगल का अब क्या है प्लान
गूगल इस डील से अपनी क्लाउड सर्विसेज को मजबूत करना चाहती है. माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और अमेजन वेब सर्विसेज से पीछे होने के कारण उसे Wiz से उम्मीद है कि वह क्लाउड मार्केट में आगे निकलेगी.
ये भी पढ़ें-
मोबाइल में Free कैसे देखें IPL 2025 के सभी मैच? Jio, Airtel, Vi यूजर्स के पास ये है ऑप्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

