Google Translate Helps Woman : हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई कि 68 वर्षीय महिला को उनके परिवार से मिलाने में टेक्नोलॉजी ने मदद की है. महिला केदारनाथ की तीर्थ यात्रा पर अपने परिवार के साथ गई थी. वह अपने परिवार के साथ समय बिताने और पवित्र स्थल की सुंदरता का अनुभव करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. हालांकि, एक्साइमेंट घबराहट में बदल गई जब वह भीड़भाड़ वाले इलाके में अपने परिवार से अलग हो गई. महिला के सामने सबसे बड़ी दिक्कत भाषा की थी. उन्हें ठीक से हिन्दी बोलनी नहीं आती है. लेकिन, महिला ने समय रहते टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लिया. टेक्नोलॉजी ने महिला की मदद की. इससे यह भी पता चलता है कि टेक्नोलॉजी किसी वरदान से कम नहीं है.
महिला को आती है यह भाषा
महिला आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी और तेलुगु अच्छी तरह से जानती थी,लेकिन हिंदी या अंग्रेजी में बात नहीं कर सकती थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के कारण केदारनाथ से लौटते समय महिला अपने परिवार से अलग हो गई. महिला पुलिस अधिकारियों से हिंदी या अंग्रेजी में बात नहीं कर पा रही थी. फिर महिला ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया. महिला गूगल ट्रांसलेट की सहायता से पुलिस और अन्य लोगों से बातचीत की. गूगल ट्रांसलेट के जरिए लोगों को अपनी बात समझाने के बाद महिला अपने परिवार से वापस मिल सकी.
बातचीत के लिए गूगल ट्रांसलेट की मदद ली
सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र बेलवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''जब हमने उससे बात करने की कोशिश की, तो हमने महसूस किया कि वह हिंदी या अंग्रेजी में बात नहीं कर सकती थी. वह केवल तेलुगू बोल रही थी. इशारों के माध्यम से, हमने उसे भरोसा दिलाया कि वह अपने परिवार से फिर से मिल जाएगी. हमने उसे कुछ जलपान की पेशकश की और जो कुछ भी वह हमें बताने की कोशिश कर रही थी, उसे समझने के लिए गूगल ट्रांसलेट की मदद ली."
गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कैसे करें?
गूगल ट्रांसलेट 100 से अधिक भाषाओं में टेक्सट को ट्रांसलेट कर सकता है. ट्रांसलेट करने के लिए आप Google Translate वेबसाइट या ऐप में टेक्स्ट लिखें. ट्रांसलेट करने के लिए आपको भाषाओं का चयन करना होगा. इतना ही नहीं, आप गूगल ट्रांसलेट पर माइक्रोफोन की सहायता से बोलकर भी ट्रांसलेशन कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेट ऐप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. ऐप आपको तस्वीर पर लिखे टेक्सट को ट्रांसलेट करने और यहां तक कि वास्तविक समय में बातचीत को ट्रांसलेट करने की भी अनुमति देता है.
यह भी पढ़ें - कम पैसों में बढ़िया स्मार्टफोन ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी, Redmi A2 सीरीज की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म