बदलते वर्क कल्चर की शुरुआत: Twitter, Facebook, गूगल के कर्मचारी जब तक चाहें करें 'Work From home'
कोरोना जैसी गंभीर संक्रमण वाली महामारी से बचने के लिए कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है. ट्विटर ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने कर्मचारियों को हमेशा के लिए घर से काम करने की अनुमति दी है.
कई देशों में लॉकडाउन के चलते कुछ कंपनियां अपने कर्माचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कह रही हैं. कोविड -19 का अभी तक कोई इलाज सामने नहीं आया है. इससे बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है. इससे सबक लेते हुए ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने स्टाफ को हमेशा के लिए घर से काम करने का विकल्प दिया है. अब ट्विटर के कर्मचारी कोविड 19 के खत्म होने के बाद भी घर से काम कर सकेंगे.
ट्विटर ने यह कदम फेसबुक, अल्फाबेट(गूगल) और अन्य बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के बाद उठाया है. इन कंपनियों ने अपने सभी कर्मचारियों को इस साल के अंत तक घर से ही काम करने के लिए कहा है. डोर्सी ने मंगलवार को अपने सभी कर्मचारियों को एक ई-मेल के जरिए अपने स्टाफ को अनिश्चित समय के लिए घर से काम करने का विकल्प दिया है. हालांकि ये विकल्प ऑफिस के सफाईकर्मियों और रखरखाव करने वाले के लिए लागू नहीं होगा, लेकिन जो लोग ऑनलाइन या कंप्यूटर पर काम करते हैं उनके लिए लागू होगा.
पहली टेक कंपनी
ट्विटर के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, 'हम विचारशील रहे हैं. हम उन कंपनियों में से जिन्होंने सबसे पहले वर्क फ्रॉम होम का मॉडल शुरू किया था.' डोर्सी ने कहा कि ट्विटर के ऑफिस सितंबर से पहले खुलने की कोई संभावना नहीं है. ट्विटर अपने पहले 5,000 कर्मचारियों के लिए घर से काम करना अनिवार्य करने वाली पहली टेक कंपनियों में से एक थी।
अमेजन ने अक्टूबर तक दी वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति
आपको बता दें कि गूगल एवं फेसबुक ने इस साल के अंत तक पहले ही अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी है. फेसबुक अपने ऑफिस को 6 जुलाई से खोलेगा. गूगल के कर्माचारी जुलाई की शुरुआत से ऑफिस जा सकते हैं, लेकिन अधिकांश लोग घर से ही काम करेंगे. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अपने कर्माचारियों को अक्टूबर तक वर्क फ्रॉम की अनुमति दी है.
फेसबुक और गूगल ने दी साल के अंत तक घर से काम करने की अनुमति
इस बारे में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा, ''जिन कर्मचारियों को ऑफिस आने की जरूरत है, उन्हें सुरक्षा के इंतजामों के साथ काम पर लौटने को मिलेगा. लेकिन अधिकांश कर्मचारी जो घर से अपनी नौकरी कर सकते हैं, वे साल के अंत तक घर से काम कर सकते हैं.''
इसी क्रम में फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, "फेसबुक ने अपने वर्किंग कल्चर को लेकर एक अगला कदम उठाया है. कर्मचारियों को ये बात बता दी गई है कि जो अपना काम घर रह कर सकते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति है."
आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस में फूट, गहलोत-मिलिंद देवरा ने की तारीफ तो सुरजेवाला-तिवारी ने किया विरोध