Jio Phone Next: 10 सितंबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत?
Jio Phone Next: Jio Phone Next ग्राहकों के लिए 2GB और 3GB रैम विकल्पों के साथ आएगा. Android OS का इसमे इस्तेमाल होगा. इसमें भाषा और अनुवाद क्षमताएं होंगी.
![Jio Phone Next: 10 सितंबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत? World cheapest smartphone Google powered Jio Phone Next is to be launched on 10 September mukesh ambani Jio Phone Next: 10 सितंबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या होगी कीमत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/5e453043ec50a5a30a18320c42c089b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio Phone Next: कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो 10 सितंबर को 3500 रुपये की अनुमानित कीमत पर Google के जरिए संचालित जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. जिससे यह भारत के 300 मिलियन फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन लाने वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन जाएगा. कंपनी ने 500 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ फोन की पेशकश करने के लिए प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ करार किया है.
वहीं मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2021 तक रिलायंस जियो सिम के साथ पांच करोड़ फोन बेचने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे रिलायंस जियो चीन मोबाइल कम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन के बाद 500 मिलियन से अधिक ग्राहकों की संख्या से अधिक ग्राहक वाली दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होगा. वहीं अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का मानना है कि जियो फोन नेक्स्ट उन लाखों नए यूजर्स के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे.
जियो फोन नेक्स्ट फीचर्स
Jio Phone Next ग्राहकों के लिए 2GB और 3GB रैम विकल्पों के साथ आएगा. Android OS का इसमे इस्तेमाल होगा. इसमें भाषा और अनुवाद क्षमताएं होंगी. शानदार कैमरा और एंड्रॉइड अपडेट को सपोर्ट करेगा. जियोफोन नेक्स्ट में गूगल असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड-अलाउड और बहुत कुछ है, जबकि यह सब बहुत ही किफायती है.
स्टोरेज
माना जा रहा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 सीपीयू, जो 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है, इस स्मार्टफोन में शामिल होगा. इंटरनल स्टोरेज के मामले में Jio 16GB और 32GB मॉडल जारी कर सकता है. एचडी गुणवत्ता के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. अन्य फीचर्स में GPS, eMMC 4.5 स्टोरेज और यहां तक कि ब्लूटूथ 4.2 भी शामिल होगा.
यह भी पढ़ें: देश में 33 फीसदी लोग असुरक्षित ढंग से रखते हैं अपने ई-मेल और स्मार्टफोन का डेटा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)