VAST Space Center Photos, Videos: अंतरिक्ष में सैर करना अब धीरे-धीरे आसान होता जा रहा है. हाल ही में दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस मिशन भी लॉन्च किया गया था, जो बेहद सफल रहा. इस समय अमेरिकी स्पेस एजेंसी और सहयोगी एजेंसियों द्वारा मिलकर बनाया गया इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ही इकलौता स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में मौजूद है. लेकिन साल 2030 तक डी-ऑर्बिट कर दिया जाएगा. दुनियाभर में कई कंपनियां नए स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में हैं. इस लिस्ट में VAST एयरोस्पेस कंपनी का नाम भी शामिल है, जो अपना कमर्शियल और आलीशान स्पेस स्टेशन Haven-1 बनाने की तैयारी में है.
बताया जा रहा है कि ये दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा, जहां आम लोग भी जाकर रुक सकते हैं और अंतरिक्ष का शानदार अनुभव ले सकते हैं. कंपनी साल 2025 में अपना स्पेस स्टेशन Haven-1 लॉन्च करने का दावा कर रही है. कंपनी ने अपने X हैंडल पर भी स्पेस स्टेशन के फाइनल डिजाइन को शेयर किया है.
जानें कैसा दिखता है VAST का यह स्पेस स्टेशन
VAST का यह स्पेस स्टेशन अंदर से काफी लग्जरी लगता है. कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्पेस स्टेशन को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ मिलकर लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SpaceX के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल इसके लॉन्च में किया जा सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि पहले मिशन मे 4 अंतरिक्ष यात्री इसमें शामिल होंगे, जो 30 दिनों तक Haven-1 के अंदर समय बिताएंगे.
अंदर होंगी कई आधुनिक सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पेस स्टेशन की लंबाई 10.1 मीटर और चौड़ाई 3.8 मीटर होगी. इसके अंदर एक डेक बनाया जाएगा, जिसमें खिड़की से लोग पृथ्वी का शानदार नजारा देख सकेंगे. इतना ही नहीं, यात्री आराम से सो भी सकेंगे और जोरी ग्रेविटी में भी उन्हें परेशानी नहीं होगी.
खास बात ये है भी है कि इसमें अंदर फिटनेस सिस्टम यानी जिम भी होगा. इसके अलावा, एंटरटेनमेंट के लिए प्राइवेट रूम भी बनाए जाएंगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Smartphone चार्ज कर सकता है ये पौधा! हवा को भी करता है साफ, वैज्ञानिकों ने कहा- 'बड़ी उपलब्धी'