Most Expensive Phone : स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में कंपनियां हर रोज़ ही स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं. कंपनियां एक के बाद एक नए फीचर के साथ अपना स्मार्टफोन पेश करती हैं. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां हर सेगमेंट के कस्टमर्स के किए स्मार्टफोन तैयार करती हैं. लोग अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से अपने स्मार्टफोन का चयन करते हैं. मार्केट में बजट से लेकर प्रीमियम फोन तक मौजूद हैं. जिन लोगों का बजट अच्छा होता है, वो बेहतर से बेहतर और महंगे से महंगा स्मार्टफोन भी खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा फोन भी मौजूद जिसकी कीमत हवाई जहाज से भी ज्यादा है.
यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है. इसकी कीमत जगुआर और BMW से भी ज्यादा हैं. आज की इस खबर में हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में ही बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम अन्य एक्सपेंसिव फोन की लिस्ट पर भी एक नज़र डालेंगे.
दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट
- Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond (फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड)
- Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold (स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 एस एलीट गोल्ड)
- Stuart Hughes iPhone 4 Diamond Rose Edition (स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन)
- Goldstriker iPhone 3GS Supreme (गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम)
- iPhone 3G Kings Button (आईफोन 3जी किंग्स बटन)
- Diamond Crypto Smartphone (डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन)
- Goldvish Le Million (गोल्डविश ले मिलियन)
- Gresso Luxor Las Vegas Jackpot (ग्रेसो लक्सर लास वेगास जैकपॉट)
- Goldvish Revolution (गोल्डविश रेवोल्यूशन)
जैसे कि आपने लिस्ट में देखा Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond (फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड) दुनिया का सबसे महंगा फोन है. इसकी कीमत करोड़ों में है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond
यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है. इस फोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग करीब 395 करोड़ रुपये है. इस फोन को बनाने के लिए Falcon Supernova (फाल्कन सुपरनोवा) ने iPhone 6 को कस्टमाइज किया है. एपल ने साल 2004 में आईफोन 6 को पेश किया था. फाल्कन सुपरनोवा ने आईफोन 6 को 24 कैरेट गोल्ड से सजाया है. इसके साथ ही इसके रियर पैनल में एक बड़ा पिंक कलर का डायमंड अटैच किया है. यहां तक बात खत्म नहीं होती है. कंपनी ने इसे प्लेटेनियम से कोट भी किया है. इस फोन में यूजर्स की सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा गया है. इसमें इंफॉर्मेंशन को सिक्योर करने के लिए हैक प्रीवेंशन टेक्नोलॉली का इस्तेमाल हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि पिंक डायमंड फाल्कन सुपरनोवा का यह फोन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है.
यह भी पढ़ें-