World's Most Powerful AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आए दिन कुछ न कुछ खबर सामने आती रहती है. सभी क्षेत्रों में धीरे-धीरे AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. गूगल, OpenAI और मेटा ने भी व्यापक रूप से इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है. वहीं अब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो दुनिया का सबसे पावरफुल एआई कलस्टर ला रहे हैं. मस्क ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है.
मस्क का एआई वेंचर xAI है जिसके प्लेटफॉर्म का नाम Grok है. एक्स के एआई स्टार्टअप xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल Grok को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. यह ट्रेनिंग अमेरिका के शहर Memphis में शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है. मॅम्फिस में एक सिस्टम लगाया है, जिसमें RDMA फैब्रिक पर 1 लाख लिक्विड-कूल्ड (Nvidia) के साथ H100 AI चिप्स का इस्तेमाल किया गया है.
एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए xAI के बारे में जानकारी दी. मस्क ने लिखा कि थैंक्यू xAI टीम, X Team, और @Nvidia. xAI की ट्रैनिंग Memphis में शुरू होने जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि एक RDMA फैब्रिक पर 100k लिक्विड-कूल्ड H100s के साथ यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग कलस्टर है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि xAI मस्क का एक नया स्टार्टअप है, जिसपर लगातार बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
AI की दुनिया में चीन बन रहा है नंबर वन, अमेरिका पीछे छूटा, भारत कहां खड़ा है?