दुनिया की कुल आबादी का 60 प्रतिशत हिस्सा सोशल मीडिया पर है मौजूद, इस्तेमाल का टाइम भी बढ़ा
ब्राज़ीलियाई लोग हर रोज औसतन तीन घंटे और 49 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते हैं जबकि जापानी एक घंटे से भी कम समय बिताते हैं.
![दुनिया की कुल आबादी का 60 प्रतिशत हिस्सा सोशल मीडिया पर है मौजूद, इस्तेमाल का टाइम भी बढ़ा world's 60 percent of population use social media like whatsapp twitter facebook instagram and more दुनिया की कुल आबादी का 60 प्रतिशत हिस्सा सोशल मीडिया पर है मौजूद, इस्तेमाल का टाइम भी बढ़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/751983da20dc4aee61c8eadeed44bca01690206005749783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया (social media) का क्रेज दुनियाभर में जबरदस्त है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया की कुल आबादी का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सोशल मीडिया पर एक्टिव है. इसका खुलासा डिजिटल सलाहकार फर्म केपियोस ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में किया है. इसमें यह भी बताया गया है कि सालाना आधार पर इसमें 3.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
5.19 अरब लोग कर रहे सोशल मीडिया का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग पांच अरब लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सोशल नेटवर्क यूजर्स (social media users in the world) की संख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 5.19 अरब या दुनिया की आबादी का 64.5 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है. इसमें एक आंकड़ा यह भी सामने आया है कि पूर्वी और मध्य अफ़्रीका में 11 में सिर्फ एक यूजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है, जबकि भारत में तीन में से एक व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है.
लोग ज्यादा समय बिता रहे
डिजिटल सलाहकार फर्म केपियोस के रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोग सोशल मीडिया (social media) पर लोग पहले के मुकाबले ज्यादा समय बिता रहे हैं. यह हर रोज दो मिनट बढ़कर दो घंटे 26 मिनट हो गया है. ब्राज़ीलियाई लोग हर रोज औसतन तीन घंटे और 49 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते हैं जबकि जापानी एक घंटे से भी कम समय बिताते हैं.
ये हैं पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
रिपोर्ट में कहा गया है, औसत सोशल मीडिया यूजर्स सात प्लेटफॉर्म पर है. व्हाट्सऐप (whatsapp), इंस्टाग्राम और फेसबुक (facebook) के साथ, मेटा के तीन पसंदीदा ऐप हैं. इसके अलावा WeChat, TikTok और इसका लोकल वर्जन Douyin चीन में तीन सबसे लोकप्रिय ऐप हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म ट्विटर, मैसेंजर और टेलीग्राम से पूरे किए जाते हैं. यूएस प्रीसाइज़ एडवरटाइज़र रिपोर्ट में कहा गया है कि किड्स टिकटॉक की जोरदार लोकप्रियता के बावजूद, अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के लगभग 10 में से 9 बच्चे यूट्यूब पर कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 10 में से 4 बच्चे टिकटॉक के लिए सामग्री का उपयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें
5000 रुपये तक के बजट में ये वायरलेस हेडफोन हैं धांसू, जानें मॉडल और कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)