World's Most Slimmest Phone: मोटोरोला एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसको लेकर कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है. इसमें डिवाइस को बोल्ड बताया गया है. मोटोरोला ने टीज कर MIL-810 के साथ दुनिया के सबसे पतले फोन को लॉन्च करने की घोषणा की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी टीजर के मुताबिक, मोटोरोला का अपकमिंग मॉडल 'दुनिया का सबसे पतला' मॉडल होगा. मोटोरोला की इस इमेज में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की बनावट ठोस होगी. मोटोरोला के इस फोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Motorola Edge 50 Neo हो सकता है.
तीन शेड्स में किया जा सकता है लॉन्च
मोटोरोला के इस स्लिम फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट मिल सकते हैं. इसके अलावा कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें ग्रे, ब्लू, पॉइंसियाना और मिल्क कलर सहित तीन कलर शेड्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है.
मोटोरोला एज 50 नियो में मिलेंगे ये फीचर्स
मोटोरोला एज 50 नियो में एंड्रॉइड 14 दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा एज 50 नियो में फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, मोटोरोला का एज 50 नियो फोन पैंटोन सर्टिफाइड होने वाला है. इसका मतलब यह है कि इस फोन का यूज करके यूजर्स को एक अमेजिंग विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.
स्मार्टप्रिक्स वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन की कीमत 29 हजार 999 रुपये से शुरू हो सकती है. वैसे तो ज्यादा कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एज 40 नियो के मुकाबले कंपनी मोटो एज 50 नियो में बड़े अपग्रेड के साथ दुनिया के सामने पेश करेगी.
यह भी पढ़ें:-
Llama 3.1: पहले से ज्यादा एडवांस Meta का नया AI Model हुआ लॉन्च, जानें पिछले मॉडल से कितना अलग?