क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहला मोबाइल कॉल किसने किया था? वो इस राज्य के मुख्यमंत्री भी थे...
दुनिया की पहली मोबाइल कॉल 3 अप्रैल 1973 को की गई थी. इस कॉल को मार्टीन कूपर ने किया था. इस कॉल को करने के बाद मार्टिन कूपर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे.
First Mobile Call: टेलीकॉम सेक्टर काफी तेजी से तरक्की हासिल कर रहा है, और हो भी क्यों न? यह अपनी जगह पर बैठे हुए हमें पूरी दुनिया से जोड़ता है. टेलीकॉम सेक्टर में कई नए आविष्कार किए जा रहे हैं. आज के समय में लगभग हर किसी के पास मोबाइल फोन है. मोबाइल फोन की सहायता से आप अपने घर या कहीं भी बैठे किसी भी समय अपने कॉन्टैक्ट्स, रिश्तेदारों और दोस्तों से मोबाइल पर बात कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली मोबाइल कॉल किसने की थी? अगर नहीं तो आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
दुनिया की पहली मोबाइल कॉल
3 अप्रैल 1973 को मोबाइल फोन का पहली बार इस्तेमाल किया गया था. इसका इस्तेमाल अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने किया था. इन्होंने ही मोबाइल फोन को बनाया था. मार्टिन कूपर ने मोटोरोला कम्पनी के लिए यह मोबाइल बनाया था. अब इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कॉल के लिए किया गया. ऐसे में, दुनिया की पहली मोबाइल कॉल 3 अप्रैल 1973 को ही की गई थी. इस कॉल को मार्टीन कूपर ने ही किया था. इस कॉल को करने के बाद मार्टिन कूपर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे. हालांकि इस बात का आज तक भी पता नहीं चल सका है कि उन्होंने पहली कॉल किसकी की थी, और किससे बात की थी.
भारत में पहली मोबाइल कॉल
भारत की पहली मोबाइल कॉल भी काफी दिलचस्प है. यह कॉल 31 जुलाई 1995 को की गई थी. हमारे देश भारत में पहली मोबाइल कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बीच हुई थी. ज्योति बसु और सुखराम के बीच की इस कॉल को कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से दिल्ली के संचार भवन में जोड़ा गया था. इस कॉल के बाद ही कोलकाता में मोबाइल फोन सर्विस की शुरुआत हुई थी. बता दें कि भारत की पहली मोबाइल कॉल मोदी टेल्सट्रा मोबाइलनेट सेवा के माध्यम से की गई थी.
यह भी पढ़ें