Password: आप इन 50 पासवर्ड में से किसी का भी कर रहे हैं इस्तेमाल, तो तुरंत बदल लें
Strong Password: साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का सुझाव है कि एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड में अक्षर, नंबर, स्पेशल केरेक्टर और बहुत कुछ शामिल होता है.
![Password: आप इन 50 पासवर्ड में से किसी का भी कर रहे हैं इस्तेमाल, तो तुरंत बदल लें worst passwords list of india name if you have one of these change right now Password: आप इन 50 पासवर्ड में से किसी का भी कर रहे हैं इस्तेमाल, तो तुरंत बदल लें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/12/01111408/Password-41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
What Is a Strong Password: हर साल 'टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स' की लिस्ट जारी की जाती है. लिस्ट में ऐसे पासवर्ड शामिल हैं जिन्हें हैकर्स और साइबर क्रिमिनल कुछ ही मिनट में हैक कर सकते हैं. ये हैकर्स कुछ ही सेकंड में कुछ पासवर्ड्स को हैक कर सकते हैं. लिस्ट में पासवर्ड के रूप में उपयोग किए जाने वाले सबसे आम नाम शामिल हैं. यह लिस्ट सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी नॉर्डपास ने जारी की है. इसलिए, यदि आप नीचे दिए गए किसी भी पासवर्ड का उपयोग करते हैं, तो तुरंत बदल लें.
पासवर्ड की लिस्ट
Aditya, Ashish, Anjali, Archana, Anuradha, Deepak, Dinesh, Ganesh, Gaurav, Gayathri, Hanuman, Hariom, Harsha, Krishna, Khushi, Karthik, Lakshmi, Lovely, Manish, Manisha, Mahesh, Naveen, Nikhil, Priyanka, Prakash, Poonam, Prashant, Prasad, Pankaj, Pradeep, Praveen, Rashmi, Rahul, Rajkumar, Rakesh, Ramesh, Rajesh, Sairam, Sachin, Sanjay, Sandeep, Sweety, Suresh, Santosh, Simran, Sandhya, Sunny, Tinkle, Vishal
यह भी पढ़ें: Google Chrome: गूगल क्रोम अपने यूजर्स के लिए लेकर आया 3 नए फीचर, जानिए आपके लिए कैसे हैं फायदेमंद
एक सुरक्षित पासवर्ड क्या है? (What is a strong password?)
अधिकांश लोग पासवर्ड के रूप में अपना नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करते हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे पासवर्ड को कुछ ही मिनटों में, कभी-कभी सेकंडों में हैक किया जा सकता है.
एक सुरक्षित पासवर्ड क्या है? साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का सुझाव है कि एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड में अक्षर, नंबर, स्पेशल केरेक्टर और बहुत कुछ शामिल होता है. ऐसा मुश्किल पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह आपके अकाउंट, पैसे और व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित कर देगा।
यह भी पढ़ें: Youtube: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन के बैकग्राउंड में कैसे चलाएं यूट्यूब, जानिए पूरा तरीका
एक मजबूत पासवर्ड कैसे सेट करें?
- इसे अक्षर, नंबर, स्पेशल करेक्टर को मिक्स करके बनाएं।
- कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी को पासवर्ड जैसे नाम, फोन नंबर, जन्म तिथि आदि के रूप में उपयोग न करें।
- अपना पासवर्ड बार-बार बदलें।
- कभी भी एक ही पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- कभी भी दो अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।
- पासवर्ड के साथ, मजबूत सुरक्षा के लिए फेस रिकग्निशन लॉक सेट करने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें: Facebook Downfall: ‘धुंधला’ हो रहा सोशल मीडिया के ‘BOOK’ का ‘FACE’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)