WhatsApp पर बिना टाइप किए लिखें मैसेज, इस ट्रिक से करें व्हाट्सऐप चैट
व्हाट्सऐप पर चैट करने के लिए अब जरूरी नहीं है कि आपको टाइपिंग आए. आप व्हाट्सऐप के कीबोर्ड पर दिए गए माइक बटन को प्रेस करके कोई भी मैसेज बिना टाइप किए बड़ी आसानी से लिख सकते हैं. आइये जानते हैं व्हाट्सऐप की ये कमाल की ट्रिक.
पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए-नए फीचर्स भी लेकर आता है. व्हाट्सऐप पर लोग लंबी लंबी चैट करते हैं. ऐसे में कई लोगों को व्हाट्सऐप पर चैट करने में सिर्फ इसलिए परेशानी होती है क्योंकि उन्हें जल्दी-जल्दी टाइप करना नहीं आता है. ऐसे में व्हाट्सऐप में एक खास फीचर दिया गया है. जिसमें आप बिना टाइप किए ही व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइये जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका क्या है.
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि ये फीचर कैसे काम करता है. दरअसल ये फीचर आपकी आवाज सुनकर काम करता है. इसके लिए आपको जो भी मैसेज टाइप करना हो, बस आपको वह बोलना होगा. आपके बोलने के बाद वही मैसेज टाइप हो जाएगा. अब आपको मैसेज को सिर्फ सेंड बटन दबाकर भेजना होगा. अगर आपके फोन में हिंदी का कीबोर्ड है तो आप हिंदी में भी अपना मैसेज बोलकर टाइप कर सकते हैं.
बिना टाइप किए ऐसे लिखें व्हाट्सऐप मैसेज 1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिन्हें आप मैसेज लिखना चाहते हैं.
2. अब मैसेज टाइप करने के लिए कीबोर्ड खोलें. ज्यादातर कीबोर्ड में ऊपर की ओर एक माइक जैसा साइन बना होता है. इस पर टैप करें.
3. आपको ध्यान रखना है कि व्हाट्एप पर वॉइस मैसेज भेजने के लिए भी एक माइक जैसा बना होता है. आपको उसका उपयोग नहीं करना है.
4. अब कीबोर्ड के साइड में दिया गया ये माइक शुरु हो जाएगा.
5.आप यहां जो भी मैसेज लिखना चाहते हैं वह बोल दें. जब आपका मैसेज खत्म हो जाए तो माइक के आइकन पर टैप कर दें.
6. इस फीचर की खासियत है कि इन ज्यादातर कीबोर्ड इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करते हैं.
7. जैसे आपने बोला- घर कब आओगे? (Ghar Kab Aoge)
8. यानि आपने जो बोला वो इंग्लिश और हिंदी दोनों में टाइप हो जाएगा. इसके बाद आपको सिर्फ सेंड का बटन दबाना होगा.