Wroley E-scooters ने हाली ही में मार्केट में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर- Mars, Platina और Posh लॉन्च किए हैं. तीनो बजट फ्रेंडली स्कूटर हैं और तीनों का अपना स्टाइल भी है. हालांकि तीनों स्कूटर आपस में अपने मैकेनिकल कंपोनेंट शेयर करते हैं. कंपनी इन स्कूटरों की बैटरी पर 40,000 किमी तक की वारंटी दे रही है. ये नए स्कूटर रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट सेंसर, साइड-स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. स्कूटर दिल्ली में सभी Wroley डीलरशिप पर उपलब्ध हैं.


Wroley Mars तीनों में सबसे किफायती है और इसकी कीमत 74,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 60V/30Ah की बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर 90 किमी से ज्यादा की रेंज का दावा करता है. रियर व्हील हब के अंदर 250W BLDC मोटर है और स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 25kmph की है. स्कूटर 10 इंच के व्हील के साथ आता है और इसकी सीट हाईट 640 मिमी है. इसमें 5 इंच का LED MID भी मिलता है और इसे चार कलर में खरीदने का ऑप्शन है.


कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए और दो स्कूटर प्लेटिना और पॉश हैं. वे मार्स के जैसी बैटरी और मोटर भी शेयर करते हैं और उनकी रेंज भी मार्स के बराबर ही है. वहीं प्लेटिना की कीमत 76,400 रुपये है और पॉश सबसे महंगी है और इसकी कीमत 78,900 रुपये है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं). तीनों स्कूटरों के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. इन स्कूटरों के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक भी मिल सकता है जबकि रियर में ड्रम ब्रेक है.


जबकि तीनों स्कूटरों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते हैं, वे अपने डिजाइन और स्टाइल के मामले में अलग अलग हैं. जहां मार्स और प्लेटिना पारंपरिक आधुनिक स्कूटर डिजाइन लेंगुएज का ऑप्शन चुनते हैं, वहीं पॉश ज्यादा रेट्रो लुक देता है. यह चारों ओर ज्यादा राउंडेड है और यहां तक ​​कि एक बड़ी सर्कुलर हेडलैम्प यूनिट के साथ आता है.


यह भी पढ़ें: फास्टैग के लिए नए दिशानिर्देंश जारी, 30 जून से होंगे लागू


यह भी पढ़ें: कार के इंटीरियर को एकदम लग्जरी बना देती हैं ये एक्सेसरीज! इनके बारे में जानें