WWE के फैन्स के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. WWE अब सैटेलाइट टेलीविजन से Netflix पर स्ट्रीम होना शुरू हो रहा है और आज यानी सोमवार से इसकी स्ट्रीमिंग शुरू होगी. 1993 में WWE की शुरुआत के बाद से यह पहली बार होगा, जब इसका यह प्रोग्राम टीवी पर नहीं आएगा. आज के इस खास एपिसोड में रेसलिंग एंटरटेनमेंट बिजनेस के कई बड़े चेहरे नजर आएंगे, जिससे फैन्स की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है.


एपिसोड पर नजर आएंगे ये बड़े चेहरे


नेटफ्लिक्स पर WWE के पहले एपिसोड में कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. इनमें जॉन सीना, रोमन रैंस, बियांसा ब्लेयर, सीएम पंक, सेथ रॉलिन्स आदि बड़े नाम सामिल शामिल हैं. इसके अलावा इसमें रॉगन पॉल और रैपर ट्रैविस स्कॉट भी स्पेशल अपीयरेंस में अपनी झलक दिखाएंगे. यानी पहले एपिसोड में दर्शकों को फुल-ऑन एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.






WWE स्टार जॉन सीना इस स्ट्रीमिंग के दौरान स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे. वह इस शो से अपने फेयरवेल टूर की शुरुआत करने वाले हैं. इस पूरे साल वह मुकाबले खेलेंगे और साल के अंत में WWE को अलविदा कह देंगे.


WWE RAW Netflix 2025: समय और तारीख


WWE RAW Netflix का आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित इन्ट्यूट डोम में होगा. पहले एपिसोड की स्ट्रीमिंग सोमवार 8 बजे EST (भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 6:30 बजे) शुरू होगी. स्ट्रीमिंग खत्म होने के बाद दर्शकों के लिए यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध होगा. अभी नेटफ्लिक्स के पास अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड और लैटिन अमेरिका में स्ट्रीमिंग के राइट्स हैं, लेकिन एपिसोड ग्लोबली उपलब्ध होगा.


10 साल के लिए हुई है डील


WWE और Netflix के 5 बिलियन अमेरिका डॉलर में 10 साल के लिए डील हुई है. इसमें नेटफ्लिक्स साप्ताहिक आधार पर हर सोमवार को RAW के मुकाबलों की स्ट्रीमिंग करेगी. इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर के दर्शकों के लिए रेसलमेनिया, समरस्लैम और रॉयल रंबर जैसे बड़े इवेंट्स भी उपलब्ध होंगे.


ये भी पढ़ें-


अरे वाह! अब Smoking छुड़वाने में भी मदद करेगी Smartwatch, रिसर्चर ने बना दी कमाल की App