(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
X पर हैं ब्लू टिक के पेड यूजर! कंपनी ने दी अब आपको ये खास सुविधा
X पर ब्लू टिक के पेड यूजर्स (X blue tick paid user) चेकमार्क छिपाने का ऑप्शन अकाउंट सेटिंग्स के प्रोफ़ाइल कस्टमाइज सेक्शन में विजिबल होगा.
अगर आप एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर में) के पेड ब्लू टिक (X blue tick) यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने ऐसे यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म पर अपने वेरिफिकेशन साइन (X paid user verification sign) छिपाने की परमिशन दे दी है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एक अपडेट में, एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी (X) ने कहा कि पेमेंट किए गए कस्टमर्स अकाउंट्स पर अपने चेकमार्क छिपाना चुन सकते हैं.
चेकमार्क प्रोफ़ाइल और पोस्ट हिडन कर दिया जाएगा
खबर के मुताबिक, एक्स ने कहा है कि चेकमार्क आपकी प्रोफ़ाइल और पोस्ट पर हिडन कर दिया जाएगा. चेकमार्क अभी भी कुछ स्थानों पर दिखाई दे सकता है और कुछ फीचर्स अभी भी बता सकती हैं कि आपके पास एक एक्टिव मेंबरशिप है. आपका चेकमार्क हिडन होने पर कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने कहा, हम आपके लिए इसे बेहतर बनाने के लिए इस सुविधा को डेवलप करना जारी रखेंगे.
चेकमार्क छिपाने का ऑप्शन कहां विजिबल होगा
X पर ब्लू टिक के पेड यूजर्स (X blue tick paid user) चेकमार्क छिपाने का ऑप्शन अकाउंट सेटिंग्स के प्रोफ़ाइल कस्टमाइज सेक्शन में विजिबल होगा. ट्विटर ने इस साल अप्रैल में लीगेसी चेकमार्क हटा दिए और बाद में सेलिब्रिटी और प्रभावशाली लोगों के अकाउंट्स के लिए ब्लू चेकमार्क फ्री में बहाल कर दिया. एक्स ने प्लेटफ़ॉर्म पर स्पैम को कम करने के लिए नॉन-वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए डायरेक्ट मैसेज (डीएम) को बैन करने की भी अनाउंसमेंट की है.
डीएम की संख्या की हर रोज एक लिमिट होगी
यहां यह भी बता दें कि नॉन-वेरिफाइड अकाउंट्स पर उनके द्वारा भेजे जा सकने वाले डीएम की संख्या की हर रोज एक लिमिट होगी. लेकिन अगर आप अनलिमिटेड डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए, ट्विटर यूजर्स को अब ट्विटर ब्लू (X blue tick) मेंबरशिप के लिए पेमेंट करना होगा. मस्क ने भारत सहित इंटरनेशनल लेवल पर क्रिएटर्स के लिए अपना विज्ञापन राजस्व प्रोग्राम शुरू किया है, किसी को एक्स की ब्लू (पहले ट्विटर ब्लू) की मेंबरशिप लेनी होगी. साथ ही पिछले तीन महीनों के भीतर कुल पोस्ट पर कम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन और कम से कम 500 फॉलोअर्स होने चाहिए.
यह भी पढ़ें
12000 रुपये में 5G स्मार्टफोन के ये ऑप्शन हैं गजब, कैमरा बैटरी और परफॉर्मेंस हैं धांसू