Twitter New Feature: कुछ हफ्ते पहले ये देखा गया था कि ट्विटर, यूजर्स को उनकी पोस्ट पर पहले से बेहतर कंट्रोल देने वाला है. यानी आपकी ट्विटर पोस्ट पर कौन-कौन रिप्लाई कर सकता है इसको लेकर कंपनी एक नया फीचर देने वाली थी. अब ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को लॉन्च कर दिया है और इसकी जानकारी एक एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की है. अब वेरीफाइड और फ्री यूजर्स, दोनों ये तय कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन रिप्लाई करेगा. दूसरी भाषा में कहें तो आप आप सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट को रिप्लाई का ऑप्शन देकर भद्दे और नफरत कमेंट्स को बंद कर सकते हैं.
अभी तक ट्विटर केवल तीन तरह की सेटिंग यूजर्स को पोस्ट में देता था जिसमें एवरीवन, 'पीपल यू फॉलो' और 'पीपल यू मेंशन' का ऑप्शन आता था. यानी इन तीनों में से जो भी ऑप्शन को आप चुनेंगे वही लोग आपके पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे. हालांकि अब कंपनी ने एक और ऑप्शन वेरीफाइड के साथ-साथ फ्री यूजर्स को दिया है. नया ऑप्शन आपको पोस्ट के अंदर Who can reply के अंदर मिलेगा.
ट्विटर को 'द एवरीथिंग' ऐप बनाना चाहते हैं मस्क
ट्विटर को मस्क 'द एवरीथिंग' ऐप बनाना चाहते हैं. वे कई बार एक्स को इस नाम से संबोधित कर चुके हैं. यानि एक ऐसा ऐप जिसमें लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपनी बातचीत के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और जरूरत के सामानो के लिए पेमेंट भी कर पाएं. मस्क ट्विटर को चीन के WeChat की तरह बनाना चाहते हैं. WeChat में लोग बातचीत के साथ-साथ वीडियो कॉल और पेमेंट भी कर पाते हैं. आने वाले समय में आपको ट्विटर पर वीडियो और वॉइस कॉल का ऑप्शन भी मिलेगा. बता दें, मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर में Ads रेवेन्यू प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसमें एनरोल करके यूजर्स पैसा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Samsung ने लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, 5G वेरिएंट की भारत में इतनी है कीमत