X CEO Linda Yaccarino: ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार ये प्लेटफॉर्म खबरों का हिस्सा रहा है. एलन मस्क के डिसीजन के चलते कंपनी सुर्ख़ियों में रही है. हालांकि इस बार खबरों में आने की वजह एलन मस्क नहीं बल्कि ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो हैं. दरअसल, एक पब्लिक इवेंट में एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने लोगों को अपनी iPhone की होम स्क्रीन दिखाई. इस दौरान लोगों को फोन में सभी ऐप्लिकेशन दिखाई दिए लेकिन एक इम्पोर्टेंट ऐप नहीं दिखा. इसके बाद से लोग इसपर चर्चा करने लगे हैं.


वॉक्स मीडिया के कोड 2023 सम्मेलन में लिंडा याकारिनो ने अपने iPhone की होम स्क्रीन लोगों को दिखाई. इस दौरान लोगों को मेन पेज पर ट्विटर ऐप नहीं दिखा. स्क्रीन पर स्टारबक्स, जीमेल, सिग्नल और एप्पल मैसेज, फेसटाइम, वॉलेट, कैमरा और कैलेंडर जैसे ऐप्स दिखे लेकिन जो ऐप उनसे सम्बंधित है, वह फोन में नहीं दिखा. इसके अलावा iPhone की होम स्क्रीन पर मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक को भी लोगों ने देखा. ऐसा मुमकिन है कि ट्विटर ऐप फोन की दूसरी स्क्रीन पर हो, लेकिन क्योकि ये मेन स्क्रीन पर नहीं था इसलिए अब लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.


लिंडा याकारिनो पहले यहां करती थी काम 


ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो पहले एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप के अध्यक्ष के रूप में काम करती थी. उन्हें मस्क ने कंपनी के विज्ञापन स्टेटस को ठीक करने के लिए विशेषरूप से चुना है. लिंडा 2011 में एनबीसी यूनिवर्सल में शामिल हुईं और उन्हें कंपनी के लीनियर नेटवर्क, डिजिटल और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप और ग्राहक संबंधों की जिम्मेदारी गई. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, याकारिनो पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं और उन्होंने एनबीसी यूनिवर्सल के मीडिया प्लानिंग विभाग में एक इंटर्न के रूप में अपना मीडिया करियर शुरू किया था.


यह भी पढें:


फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! एंड्रॉइड फोन की कीमत पर मिल रहा iPhone का ये चर्चित मॉडल