Elon Musk जल्द आपसे मांगेंगे आपकी सरकारी आईडी, इस वजह से पड़ेगी जरूरत
X Update: एलन मस्क जल्द लोगों से उनकी सरकारी आईडी मांगने वाले हैं. यानी आपकी आईडी की डिटेल्स मस्क अपने प्लेटफॉर्म पर सेव रखेंगे. जरूरत क्यों पड़ेगी वो जानिए.
Verification on X: जबसे ट्विटर( अब एक्स) को एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार प्लेटफॉर्म में बदलाव हो रहे हैं. एलन मस्त ने ट्विटर का लुक और फील दोनों बदल दिया है. इस बीच प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ी खबरें सामने ये आ रही है कि जल्द मस्क लोगों से उनकी सरकारी आईडी की जानकारी मांगेंगे. यानी एक तरह से आपके सरकारी आईडी को मस्क अपने सर्वर पर स्टोर करके रखेंगे. दरअसल, एक्स के मालिक मस्क प्लेटफॉर्म पर वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने वाले हैं और जल्द वे लोगों को गवर्नमेंट आईडी के जरिए वेरीफाई करने वाले हैं. यानि आपको एक्स पर ब्लू चेकमार्क पाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई कोई भी आईडी देनी होगी. इसके साथ ही एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा होगा. इस प्रकिया को पूरा होने में 5 मिनट से भी कम का समय लगेगा.
हालांकि इस बात की जानकारी एक्स की ओर से आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की गई है. लेकिन Nima Owji नाम के एक ट्विटर प्रोफाइल द्वारा ये इंफॉर्मेशन शेयर की गई है. दरअसल,Nima Owji एक इंडिपेंडेंट ऐप रिसर्चर और ब्लॉगर हैं जो अलग-अलग ऐप्स की अपकमिंग अपडेट और फीचर्स पर नजर बनाए रखते हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें कंपनी के नए अपडेट के बारे में जानकारी मिलती है. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
इससे पहले मार्च महीने में भी एक्स पर इस फीचर की टेस्टिंग को स्पॉट किया गया था. हो सकता है कि मस्क जल्द इस अपडेट को लाइव करें और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पहले से सरल बना दें.
#X keeps working on the ID verification. You should upload a photo of your ID and take a live selfie. https://t.co/3bdGgzlnZh pic.twitter.com/F4ssglakHR
— Nima Owji (@nima_owji) August 16, 2023
स्पैम और बॉट्स से मिलेगा छुटकारा
वेरिफिकेशन के इस नए तरीके से स्पैम और बॉट्स में भी कमी आएगी. वैसे वेरिफिकेशन को पेड करने के बाद प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की एक्टिविटी काफी हद तक कम हो गई है जो जल्द और कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: