(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
X New Record: एक्स से सिर्फ 1 घंटे में जुड़े 10 करोड़ यूजर्स, रिकॉर्ड में Threads दूसरे नंबर पर फिसला
मस्क (elon musk) ने ट्विटर के पहले वाले ब्लू बर्ड लोगो को हटाकर नया लोगो एक्स (X) की 24 जुलाई को घोषणा कर दी है.
एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) का लोगो क्या बदला, नए यूजर्स ने रिकॉर्ड संख्या में जुड़े गए. एक्स ने महज 1 घंटे में ही 10 करोड़ यूजर्स जोड़ लिए. इससे पहले मेटा का नया ऐप थ्रेड्स पहले नंबर पर था जो अब दूसरे नंबर पर फिसल गया है. दरअसल, मस्क (elon musk) ने ट्विटर के पहले वाले ब्लू बर्ड लोगो (Twitter logo change) को हटाकर नया लोगो एक्स (X) को लागू करने की 24 जुलाई को घोषणा कर दी है. इसके बाद कुछ ही दिनों में वह नीली चिड़िया इतिहास बन जाएगी. इसी बदलाव की घोषणा के बाद यूजर्स बड़ी तेजी से एक्स से जुड़े हैं.
किसने कितने समय में बनाए 10 करोड़ यूजर्स
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के टि्वटर हैंडल के मुताबिक, थेड्स को 10 करोड़ यूजर्स जोड़ने में 5 दिन लगे थे. तीसरे नंबर पर अब एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी है जिसको 10 करोड़ यूजर जोड़ने में 2 महीने का वक्त लगा था. इसके अलावा 10 करोड़ यूजर्स को साथ लाने में टिक टोक को 9 महीने, इंस्टाग्राम को 2 साल 6 महीने, myspace.com को तीन साल, व्हाट्सऐप को तीन साल 6 महीने का समय लगा था. आपको बता दें लिंक्डइन को सबसे ज्यादा 7 साल 11 महीनेव का समय लगा था.
इन चार का रहा है दबदबा
चार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (YouTube),त व्हाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) के कम से कम 2 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, जापान में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लाइन, जिसकी हिस्सेदारी का प्रतिशत 82.5 है. इसके बाद एक्स (X) 53 प्रतिशत, इंस्टाग्राम की 49.5 प्रतिशत, फेसबुक 24.8 प्रतिशत, टिक टोक की 18 प्रतिशत और आईमैसेज की हिस्सेदारी 16.4 प्रतिशत है.
ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने हाल ही में एक नया ऐप थ्रेड्स को लॉन्च किया. मेटा को शुरू में इसका फायदा भी देखने को मिला. बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर्स ने थ्रेड्स का रुख कर लिया. एलन मस्क (elon musk) का आज का ये ऐलान शायद इसी का जवाब है.
यह भी पढ़ें
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर के लिए गुड न्यूज, आप ले सकते हैं अब ये सुविधाएं