X update: ट्विटर में जब आप किसी की प्रोफाइल विजिट करते हैं तो आपको सबसे ऊपर लेटेस्ट पोस्ट दिखाई देती है. यानि जो भी सबसे लेटेस्ट पोस्ट यूजर ने की है वह टॉप में रहती है और इसी आधार पर सभी पोस्ट एक के बाद एक दिखती हैं. लेकिन अब आपको पोस्ट क्रोनोलॉजिकल आर्डर में नहीं दिखेंगी. अगर आपने अपना अकाउंट लॉग आउट किया हुआ है तो अब आपको पोस्ट क्रोनोलॉजिकल आर्डर के बजाय 'मोस्ट लाईकड' के आधार पर दिखेंगी. यानि प्रोफाइल में ऐसी पोस्ट सबसे ऊपर दिखेगी जिसे ज्यादा लाइक मिले होंगे. इसी आधार पर बाकि पोस्ट भी होंगी.


एक्स में हुआ ये बदलाव हमने भी नोटिस किया है. इसका एक स्क्रीशॉट हम यहां आपकी सुविधा के लिए लगा रहे हैं. ध्यान दें, पोस्ट लाइक्स के हिसाब से लॉग आउट होने पर दिखती हैं न कि व्यूज के आधार पर. ये एक अजीब सा अपडेट है क्योकि इसमें कई साल पुरानी पोस्ट भी टॉप में दिख सकती हैं जिसपर सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हों. इसके अलावा अगर यूजर ने कोई पोस्ट पिन की है तो वह भी लॉग-आउट के दौरान नहीं दिखती है.




बदलाव के पीछे ये हो सकती है वजह 


फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि एक्स ने ये बदलाव क्यों किया है लेकिन ऐसा हो सकता है कि कंपनी इससे यूजर्स को साइन-अप करने के लिए मजबूर करें क्योकि उन्हें सबसे लोकप्रिय पोस्ट टॉप पर दिखेगी.


ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क इसमें कई बदलाव कर चुके हैं. हाल ही में कम्पनी ने एक्स प्रो - जिसे पहले ट्वीटडेक के नाम से जाना जाता था, इसकी सर्विस को पेड कर दिया है. अब केवल वेरिफाइड लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि कंपनी ने जून में कहा था कि ट्वीटडेक जल्द ही केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.  


यह भी पढ़ें: ऑनर तीन साल बाद फिर भारत में करेगी वापसी, एंट्री डिवाइस Honor 90 का इनसे होगा मुकाबला