एलन मस्क की कंपनी X ने अपने प्रीमियम प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. अब भारत में इन प्लान्स के लिए 35 प्रतिशत तक ज़्यादा पैसे देने होंगे. ये दाम 21 दिसंबर से लागू हो गए हैं. जिन लोगों ने पहले से प्लान लिया हुआ है, उन्हें अगली बार वाले बिल में नए दामों के हिसाब से पैसे देने होंगे. आइए, जानते हैं कि अब आपको हर महीने के कितने पैसे लगने वाले हैं.
अब हर महीने देने होंगे 1,750 रुपये
दरअसल, अब X Premium+ यूज़र्स को हर महीने 1,750 रुपये देने होंगे. जबकि पहले उन्हें 1,300 रुपये देने पड़ते थे. इसी तरह सालाना प्रीमियम+ की कीमत भी बढ़ाकर 13,600 रुपये से 18,300 रुपये कर दी गई है. एक्स ने प्लान में इजाफे की तीन वजहें बताई हैं. पहला ये कि अब इस प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. दूसरा कि अब इससे कंटेंट बनाने वाले लोगों को ज्यादा पैसा मिलेगा और उन्हें सपोर्ट भी मिलेगा. तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण ये है कि इस प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़े जाएंगे.
रेट बढ़ाने पर कंपनी ने कही ये बात
कंपनी ने कहा कि प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स को कई फायदे मिलेंगे. उन्हें इस प्लान्स से तुरंत फायदा मिलेगा. नए फीचर्स जैसे 'Radar' का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा और हमारे सबसे अच्छे AI मॉडल्स को ज्यादा इस्तेमाल कर सकेंगे. एक्स ने कहा कि प्लेटफॉर्म से इस लिए रेट बढ़ाए हैं क्योंकि वे प्रीमियम+ को और बेहतर बनाना चाहते हैं.
कंपनी ने आगे कहा, "आप जब सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उस पैसे का सीधा फायदा हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है. ऐसे में हमने पैसे पे करना का तरीका बदल दिया है. अब हम सिर्फ ये नहीं देखेंगे कि विज्ञापन कितने बार दिखे हैं, बल्कि ये भी देखेंगे कि लोगों को कंटेंट कितना पसंद आ रहा है.'
ये भी पढ़ें-
अब Face ID से खुलेगा घर का दरवाजा, Apple लाएगी ये कमाल का प्रोडक्ट