X (Twitter) पर अब पोस्ट कर पाएंगे Adult Content, लॉन्च हुई नई पॉलिसी
X (Twitter) News: X एक बहुत ही पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है. जो इस प्लेटफार्म ने पॉलिसी में बदलाव किए गए हैं, उसके बाद यूजर इसमें एडल्ट कंटेंट या फिर वायलेंट कंटेंट पोस्ट कर पाएगा.
X Adult Content Policy: 'X' को पहले Twitter के नाम से जाना जाता था. जब से इस ऐप की कमान को Elon Musk ने संभाला है तब से इस ऐप में काफी सारे बदलाव लाए जा चुके हैं. अब X की पॉलिसी में और बड़े बदलाव लाए गए हैं. जिसके बाद यूजर्स इस प्लेटफार्म पर Adult Content भी पोस्ट कर सकते हैं. पिछले काफी समय से इस पॉलिसी को लागू करने के लिए काफी चर्चा हो रही थी. पर अब इस नई पॉलिसी को लांच कर दिया गया है.
X एक बहुत ही पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है. जो इस प्लेटफार्म ने पॉलिसी में बदलाव किए गए हैं, उसके बाद यूजर इसमें एडल्ट कंटेंट या फिर वायलेंट कंटेंट पोस्ट कर पाएगा. हालांकि इसके लिए अभी भी कई और शर्तें सामने आई है. यूजर्स अब सहमति से NSFW कंटेंट को पोस्ट कर पाएंगे पर इसे अलग से लेबल किया जाएगा, आगे आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
X ने अपने ऑफिशियल हैंडल 'X safety' से ट्वीट करके जानकारी दी की कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वायलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है. इस ट्वीट में ये बताया गया है "हमने अपने नियमों में अधिक स्पष्टता लाने और उन क्षेत्रों के कार्यान्वयन (implementation) में पारदर्शिता लाने के लिए एडल्ट कंटेंट और वायलेंट कंटेंट पॉलिसी को लॉन्च किया है."
कंपनी ने लाई ये पॉलिसी
इसी के साथ 'X' का कहना ये है कि हम छोटी उम्र के यूजर या फिर जो यूजर इस कंटेंट को नहीं देखना चाहते. उन तक ये कंटेंट ना पहुंचे इसके लिए प्रोफाइल पिक्चर या फिर बैनर पर आप इस कंटेंट को पोस्ट नहीं कर सकते. 'X' का ये भी कहना है कि जो भी लोग इस तरीके का कंटेंट पोस्ट करेंगे उन्हें इस कंटेंट को "Sensitive" (संवेदनशील) मार्क करना जरूरी है, चाहे यह कंटेंट AI जनरेटेड, फोटोग्रॉफिक या फिर एनिमेटेड हो. जो भी यूजर्स 18 साल से नीचे की उम्र के होंगे या फिर जिन्होंने अपनी उम्र को वेरीफाई नहीं किया होगा वह इस कंटेंट को नहीं देख पाएंगे.
अब यह जान लेना काफी ज़रूरी है कि क्या कंटेंट अब प्लेटफार्म 'X' पर पनिषेध (Prohibited) है. पॉलिसी के अंतर्गत ऐसी कोई भी चीज जो नाबालिगों का शोषण करती है, गैर-सहमति शामिल करती है, आपत्तिजनक व्यवहार करती है, उनका यौन शोषण करती है या उन्हें नुकसान पहुंचाता है, प्रतिबंधित है. साथ ही, प्लेटफॉर्म पर अश्लील व्यवहार पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
ये नहीं जाना तो फिर क्या जाना! Google Maps के ये 5 सीक्रेट फीचर किए यूज तो कहलाएंगे Pro