एलन मस्क एक्स (पूर्व में ट्विटर) के अधिग्रहण के बाद से लगातार इसमें बदलाव करते आ रहे हैं. अमेरिकी अरबपति ने पहले ट्विटर का नाम बदलकर एक्स किया और बाद में उसमें लगातार कई फीचर जोड़ रहे हैं. अब एक्स यूजर्स को जल्द ही एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खुद एलन मस्क ने इसका संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि यह बदलाव लंबे समय से लंबित है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्स में एक और बदलाव दिख सकता है.
यह बदलाव क्या होगा?
14 दिसंबर को एक स्वतंत्र ऐप रिसर्चर निमा ओवजी (@nima_owji) ने एक पोस्ट डालकर बताया था कि एक्स अपनी वेब ऐप के पूरे UI (यूजर इंटरफेस) को बदल रही है. इसके साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इसमें एक्स पर उनका प्रोफाइल बदला हुआ नजर आ रहा है. अभी जहां एक्स पर लेफ्ट साइड में होम, एक्सप्लोर और नोटिफिकेशन आदि के साइन के नाम दिखते हैं, वहीं नए UI में इसकी जगह केवल साइन बने आएंगे. इसके अलावा भी इसमें कुछ और बदलाव दिख रहे हैं.
उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए मस्क ने लिखा कि यह काफी समय से लंबित है, जिसके जवाब में निमा ओवजी ने भी लिखा कि हां, एक्स को ट्विटर से अलग UI की जरूरत है.
इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यूजर्स को जल्द ही एक्स की वेब ऐप पर एक नया UI देखने को मिल सकता है.
2022 में मस्क ने किया था ट्विटर का अधिग्रहण
एलन मस्क ने अप्रैल, 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके लिए उन्होंने 44 बिलियन डॉलर चुकाए थे. तब इस सौदे को मस्क के लिए एक महंगा सौदा माना गया था. अधिग्रहण के बाद ही मस्क ने ऐलान कर दिया था कि वो इस माइक्रो नेटवर्किंग साइट पर बड़े बदलाव करेंगे. उन्होंने तब नए फीचर्स के साथ इसे बेहतर बनाने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें-
नए साल पर नया ऑफर! Jio और Airtel ने लॉन्च किए प्लान, ग्राहकों की मौज