Grok: एलन मस्क ने एक एक्स पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है कि वे अपनी कंपनी xAI को एक्स के साथ इंटीग्रेट करेंगे. यानि एक्स यूजर्स को भी ऐप के अंदर इसका लाभ मिलेगा. हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं कि इससे आम यूजर्स को किस तरह फायदा होगा और क्या सभी इसक लाभ ले पाएंगे या नहीं. मस्क ने कहा कि वे xAI को एक ऐप के रूप में भी लॉन्च करेंगे. हाल ही में उनकी कंपनी xAI ने Grok AI टूल लॉन्च किया है जो सिर्फ एक्स प्रीमियम प्लस यूजर्स को फिलहाल दिया गया है.
मस्क की कंपनी xAI का लक्ष्य एक ऐसे AI टूल को बनाया है जो लोगों को उनकी परेशानी (किसी भी तरह की क्वेरी) को समझने और ज्ञान लेने में मदद करें. Grok को कंपनी ने चतुराई और बुद्धि के साथ जवाब देने के लिए डिजाइन किया है जो लोगों को सच बताए.
Bard और ChatGPT से ऐसे है अलग
xAI के grok को ट्विटर के डेटा का एक्सेस है. यानि अगर आप ट्विटर से सम्बंधित कोई क्वेरी इससे करेंगे तो आपको इसका जवाब भी ये टूल देगा. जैसे मान लीजिए कि आप जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी ने आखिर ट्वीट कौन-सा किया है. इसके जवाब में ये टूल फौरन आपके सामने पीएम मोदी का लेटेस्ट ट्वीट ले आएगा. ऐसा किसी दूसरे चैटबॉट के साथ नहीं है. साथ ही इसमें आप हर जवाब को ह्यूमर के साथ आसानी से समझ सकते हैं.
एक्स प्रीमियम की भारत में कॉस्ट
भारत में एक्स प्रीमियम की कॉस्ट 1,300 रुपये प्रति माह है. अगर आप सालाना सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप 12% की बचत कर सकते हैं. एक्स प्रीमियम में आपको सभी चीजों का एक्सेस मिलता है और आप क्रिएटर्स प्रोग्राम के तहत पैसे भी कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
मोबाइल फोन चलाने वाले हर व्यक्ति को सरकार देगी एक यूनिक ID नंबर, क्यों? क्या होगा फायदा