Xiaomi 11T Pro 5G के लॉन्च से पहले कन्फर्म हुआ कि कहां से खरीद पाएंगे, 120W फास्ट चार्जर के साथ मिलेंगे ये फीचर
Xiaomi 11T Pro 5G Launch Date: इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Xiaomi 11T Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Xiaomi 11T Pro 5G Specification: शियोमी भारत में अपना एक और स्मार्टफोन xiaomi 11t pro 5g लॉन्च करने जा रहा है. इसे 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसके कुछ फीचर्स का भी कंपनी ने खुलासा कर दिया है. इस स्मार्टफोन को अमेजन पर सेल किया जाएगा. इसके लिए इसका एक सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है. आज हम आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स और कीतम की जानकारी दे रहे हैं.
सबसे खास बात कि इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Xiaomi 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. Xiaomi 11T Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. इसके अलावा एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: New Smart TV: यह देसी कंपनी लाई 75 इंच का QLED TV, फीचर्स भी दमदार, जानें कीमत
कीमत की बात करें तो यूरोप में इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को EUR 649 (लगभग 54,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था. वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटनरल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 58,700 रुपये) है. इसके टॉप वेरिएंट में 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस मॉडल की कीमत EUR 749 (लगभग 62,900 रुपये) है. भारत में कीमत का खुलासा फिलहाल होना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें: Titan ने लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा, रास्ता बताने, सेल्फी लेने और कॉल करने से लेकर आपका ख्याल भी रखेगा
इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर सेट-अप के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है. फोन तीन अलग-अलग रंगों- सेलेस्टियल ब्लू, मूनलाइट व्हाइट और उल्कापिंड ग्रे में आएगा. यह डिवाइस एड्रेनो 660 GPU और X60 5G मॉडम के साथ भी आता है. यह Android 11 के साथ आएगा जिसे एंड्रॉयड 12 में अपग्रेड किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Jio Airtel VI के ये हैं 200 रुपये से कम में आने वाले अनलिमिटेड प्लान, साथ में ये भी फ्री