Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro: शियोमी एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इसमें Xiaomi 12, Xiaomi 12X, और Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन हो सकते हैं. इसके बारे में अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं. एक नए अपडेट में Xiaomi 12 स्टैंडर्ड एडिशन को कथित तौर पर कंपलसरी सर्टिफिकेट ऑफ चाइना (3C) वेबसाइट पर मॉडल नंबर 2201123C के साथ देखा गया है. लिस्टिंग से स्मार्टफोन के चार्जिंग टाइप का भी पता चलता है. Xiaomi 12 वैनिला मॉडल की पुष्टि कंपनी द्वारा हाल ही में की गई थी, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया जाएगा. स्मार्टफोन को 28 दिसंबर को एक लॉन्च इवेंट में पेश करने की तैयारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 5G स्मार्टफोन होंगे. Xiaomi 12 वैनिला मॉडल 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से साथ आ सकता है. इसके अलावा हाल ही में एक और लीक में सामने आया था कि Xiaomi 12 Pro 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. हालांकि शियोमी की तरफ से इन फोन्स के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के आखिर में होने वाले इवेंट में इन फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अगर कोई मैसेज का लेगा स्क्रीनशॉट तो व्हाट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन, कंपनी कर रही इस फीचर पर काम
रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि Xiaomi 12 4500mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसके अलावा यह भी सामने आया है कि इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 10 Pro Max: 6GB रैम और 5 कैमरे वाले फोन को 5000 रुपये से भी कम में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां से और कैसे
फोन के एक OLED पैनल के साथ आ सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल को सपोर्ट करेगा. फोन कंपनी के MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन सीरीज के अलग अलग केस भी लीक होने की बात सामने आई है, एक केस में इसके रियर कैमरे राउंड सेप में हैं तो दूसरे केस में एक रेक्टेंगल की सेप में हैं.
यह भी पढ़ें: बदल जाएगा आईफोन का लुक, iPhone 14 Pro में नॉच की जगह होगा पंच होल डिस्प्ले