Xiaomi 13 Series : चाइना की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज उतरी है.  शाओमी ने अपने लेटेस्ट Xiaomi 13 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को लॉन्च किया गया है. हालांकि तीनों ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं और भारत में अभी केवल 13 प्रो के लॉन्च होने की जानकारी सामने आई है. लॉन्च किए गए तीनों ही स्मार्टफोन में धुआंधार कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही, डिवाइस शानदार प्रोसेसर पर काम करते हैं. वैसे, कंपनी ने इस स्मार्टफोन लाइनअप को सबसे पहले चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लॉन्च किया था. आइए सभी की डिटेल जानते हैं. 


Xiaomi 13 के स्पेक्स


इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 1,900 निट्स दी गई है. फोन HDR10+, Dolby Vision और HLG को सपोर्ट करता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, जो 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन लेटेस्ट MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्टफोन में Leica ब्रांडिंग का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP, 12MP अल्ट्रा वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है. 


Xiaomi 13 Pro के स्पेक्स


सीरीज के प्रो वेरिएंट में 6.73 इंच की QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1,900 निट्स, HDR10+, Dolby Vision और HLG का सपोर्ट है. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन में Leica ब्रांडिंग का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1 इंच का 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. शाओमी 13 प्रो में 4,820mAh क बैटरी है, जो 120W वायर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 


Xiaomi 13 Lite के स्पेक्स 


स्मार्टफोन में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स के साथ Dolby vision सपोर्ट है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम की Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट, 8GB LPDDR4X RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. शाओमी 13 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमे 50MP, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा है. हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.


Xiaomi 13 सीरीज की कीमत


Xiaomi 13 की शुरुआती कीमत 999 यूरो (करीब 87,585 रुपये) और 13 Pro की शुरुआती कीमत 1299 यूरो (करीब 1,13,887 रुपये) है. वहीं, लाइट वर्जन को 499 यूरो (करीब 43,748 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.


Vivo V27 Pro


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 1 मार्च को Vivo V27 सीरीज ग्लोबली पेश करने वाली है. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e को बाजार में लॉन्च करने की प्लानिंग में है.  हालांकि कहा जा रहा है कि 1 मार्च को कंपनी सिर्फ Vivo V27 Pro को लॉन्च कर सकती है, जो इस सीरीज का सबसे खास फोन है. बचे हुए 2 स्मार्टफोन कंपनी मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर ये बात कही जा रही है.


यह भी पढ़ें - महिला के आईफोन से चोरी हुए 8 लाख, क्या आईफोन की सिक्योरिटी में भी सेंध लगा सकते हैं हैकर्स?