Xiaomi 13 Pro Sale : आज (10 मार्च 2023) से Xiaomi 13 Pro की सेल शुरू होने वाली है. शाओमी ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. Xiaomi 13 Pro की पीछले हफ्ते लिमिटेड बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन आज से फोन की रेगुलर सेल शुरू हो रही है. फोन की सेल आधिकारिक Xiaomi इंडिया वेबसाइट, अमेजन, Mi होम्स और Mi रिटेल पार्टनर के जरिए दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Xiaomi ने ICICI बैंक के साथ भी साझेदारी की है ताकि यूजर्स को स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सके.
Xiaomi 13 प्रो की भारत में कीमत
Xiaomi 13 Pro को सिर्फ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है. यह भारत में अब तक का सबसे महंगा Xiaomi फोन है. फोन पर कई ऑफर भी मिल रहे हैं. आप ICICI बैंक कार्ड के साथ 10,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद Xiaomi 13 Pro की कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी. कंपनी गैर-Xiaomi या Redmi डिवाइस पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. वहीं, अगर आपके पास Xiaomi या Redmi का फोन है, तो कंपनी 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. फोन को सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Xiaomi 13 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.7-इंच 2K कर्व्ड डिस्प्ले
- चार्जिंग : 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग
- बैटरी : 4,820mAh की बड़ी बैटरी
- प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC
- ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 13-आधारित MIUI 14
Xiaomi 13 प्रो भारत में पहला शाओमी फोन है, जिसमें लीका-ट्यून कैमरे दिए गए हैं. Xiaomi 13 Pro में 50-मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिया गए हैं, जिसमें वाइड + अल्ट्रा-वाइड + टेलीफोटो शामिल हैं. इससे अलग, 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ सपोर्ट है. फोन की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 5G (16 बैंड) और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं.
Poco X5 5G हुआ लॉन्च
पोको ने जब से भारत में पोको X5 प्रो 5G स्माटफोन लॉन्च किया है तब से कस्टमर इसके लाइट वेरिएंट Poco X5 5G के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. कुछ दिन पहले पोको के कंट्री हेड ने बताया था कि जल्द पोको X5 लॉन्च हो सकता है. इस बीच कंपनी ने खुद Poco X5 5G के लॉन्च डेट की घोषणा है. 14 मार्च को पोको अपना Poco X5 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करेगा. बता दें, ये स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबली लांच हो चुका है.
यह भी पढ़ें - झूठ पकड़ने वाली मशीन कैसे काम करती है? क्या पॉलीग्राफ टेस्ट हमेशा सही होता है?