Xiaomi 13T Series Launch Date: सितम्बर में शाओमी, Xiaomi 13T सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत Xiaomi 13T और 13T Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगा. मोबाइल फोन्स के लॉन्च होने से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि अपकमिंग सीरीज में फ्लैगशिप फोन नहीं होंगे लेकिन कंपनी बढ़िया कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. यानि ये सीरीज कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन की होगी. कीमत की बात करें तो Xiaomi 13T की कीमत UK में करीब 58,000 रुपये हो सकती है. ये कीमत इसके 8/256GB वेरिएंट की है.


Xiaomi 13T Pro की कीमत 12/512GB के लिए 73,990 रुपये हो सकती है. कंपनी 13T Pro का 16/1TB वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 90,400 रुपये के आस-पास हो सकती है. ये फोन भारत में लॉन्च होंगे ये नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं है.


स्पेसिफिकेशन 


स्पेक्स की बात करें तो Xiaomi 13T Pro और Xiaomi 13T में 6.67-इंच क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. Xiaomi 13T में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200-अल्ट्रा चिपसेट हो सकता है जबकि 13T प्रो के अंदर डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन Xiaomi की MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर काम करेंगे. Xiaomi 13T और 13T Pro के पीछे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Leica वाइड-एंगल कैमरा, 50MP Leica 2x टेलीफोटो कैमरा और 12MP Leica अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है. दोनों में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिल सकता है.


Xiaomi 13T Pro और Xiaomi 13T में 5000 एमएएच की बैटरी 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. दोनों फोन में वाई-फाई 7 सपोर्ट और पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग भी होगी. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. स्पेक्स में बदलाव सम्भव है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा.


अगले महीने एप्पल लॉन्च करेगी iPhone 15 सीरीज 


एप्पल अगले महीने 12 या 13 सितम्बर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है. नए सीरीज में आपको पहले से बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा सपोर्ट मिलेगा. इस बार बेस वेरिएंट में ही कंपनी 48MP का कैमरा देगी. साथ ही इसमें डायनामिक आइलैंड का फीचर भी मिलेगा जो अभी तक प्रो वेरिएंट तक सीमित था. बीत दिन एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ये बताया गया था कि एप्पल iPhone 15 के टॉप एंड मॉडल्स में 35 वॉट की फास्ट चर्जिंग दे सकती है. यदि ऐसा होता है तो ये एप्पल की iPhone के लिए अब तक की सबसे फास्ट चर्जिंग स्पीड होगी. 


यह भी पढ़ें:


Elon Musk के X(ट्विटर) पर ज्यादातर फॉलोअर्स हैं फेक, रिपोर्ट में हुआ खुलासा