कम दाम में मिलेगा iPhone का मजा! ये ब्रांड जल्द ला रहा जबरदस्त फोन
Xiaomi 14 Civi: शाओमी इंडिया ने अपने अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है. इस फोन की खूब चर्चा हो रही है. लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं. आइए जानते हैं.
![कम दाम में मिलेगा iPhone का मजा! ये ब्रांड जल्द ला रहा जबरदस्त फोन Xiaomi 14 Civi Smartphone Launch Date 12 June 2024 Company Know Specifications here कम दाम में मिलेगा iPhone का मजा! ये ब्रांड जल्द ला रहा जबरदस्त फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/345fd5c3cefe7a4e4bbeb553dbe834991716871118957706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Xiaomi 14 Civi Smartphone: जब भी महंगे स्मार्टफोन की बात आती है तो हमारे जहन में एप्पल और सैमसंग के नाम ही आते हैं, लेकिन अब शाओमी इन दोनों ब्रांड को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. पिछले कई सालों में शाओमी ने एक से बढ़कर एक प्रीमियम फोन लॉन्च किए हैं, जो हर लिहाज से बेहतर है. इसी कड़ी में शाओमी अब एक नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi लेकर आ रहा है.
12 जून को लॉन्च किया जाएगा Xiaomi 14 Civi
Xiaomi 14 Civi को भारत में 12 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की. फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म करने के लिए जो पोस्टर शेयर किया गया है, उसके मुताबिक फोन Cinematic Vision ऑफर करेगा. लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं, जिससे फोन के फीचर्स के बारे में पता चला है.
Introducing the #Xiaomi14CIVI, a revolutionary smartphone designed to capture your world with unparalleled #CinematicVision wrapped in a sleek and sophisticated design.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) May 27, 2024
Mark your calendars! The Xiaomi 14 CIVI launches on 12.06.2024.
Know more: https://t.co/ZLVyxlXolM pic.twitter.com/hnnKi8erF8
Xiaomi 14 Civi के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का 1.5K 12-bit OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो कि 2750x1236 पिक्सल रेजॉलूशन रखता है. यह डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स तक का है. इसके साथ ही कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दे रही है.
स्टोरेज और प्रोसेसर- यह फोन 16GB की LPDDR5x रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी Sanapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दे रही है.
कैमरा- शाओमी के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं. इनमें 50 मेगापिक्सल Leica Summilux मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है.
बैटरी- इस फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में Biometric Security के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कीमत- इस फोन की कीमत की बात करें तो भारत में इसे 35 हजार की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:-
iOS 18 के आने पर कितना बदलेगा आपका iPhone? इन AI फीचर्स से मचेगा धमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)