Xiaomi: शाओमी की तरफ से नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi, 12 June को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस लॉन्च की डेट्स कुछ टाइम पहले कन्फर्म की थी. अब कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स और बाकी डिटेल्स को भी रिवील कर दिया है. यह फ़ोन अब फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जा चूका है. कंपनी ने ये फ़ोन प्रीमियम रेंज में लांच किया है. आइये जानते है इस फ़ोन से जुडी सभी डिटेल्स.


Xiaomi 14 Civi की डिटेल्स


शाओमी की इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो, कंपनी ने एक काफी बैलेंस्ड फ़ोन बनाने की कोशिश करी है. इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा है, जो की हैवी tasks को आसानी से सँभालने में सक्षम है. इसके बाद अगर इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 1.5K resolution वाली डिस्प्ले मिलती है, जिसका Refresh rate 120Hz है. साथ ही इसकी प्रोटेक्शन के लिए इसके ऊपर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है. 


इस फ़ोन का कैमरा इसकी एक काफी बड़ी हाईलाइट है, क्योंकि इस फ़ोन के कैमरा को Leica कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है. रियर की बात की जाए तो इसमें 50MP का Primary सेंसर है, इसके साथ इसमें 50MP का Telephoto लेंस दिया जाएगा, इसमें आपको रियर में 12MP का Ultrawide कैमरा भी मिलता है, और फ्रंट की बात की में तो इसमें 32 MP + 32 MP कैमरा सेटअप है. जो की बेहतरीन सेल्फी कैप्चर करने में काम आएगा.


बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


इस फ़ोन में आपको 4700mAh की बैटरी मिलती है. जो की नॉर्मल यूज यानि कालिंग, सोशल मीडिया और बाकी डे-टूू-डे टास्क में 1 दिन तक की बैटरी लाइफ तो दे ही देगी. इसी के साथ आपको इस फ़ोन में 67W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. जो की आपके फोन को कुछ मिंटो में फुल चार्ज कर सकता है.  यह फ़ोन आपको 3 कलर ऑप्शन में मिल जाता हैं, जो की है Crusie Blue, Matcha Green और Shadow Black तो आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमे से कलर चूज कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Indian Bike Driving 3D Cheat Codes: जून 2024 के सभी चीट कोड की पूरी लिस्ट, फ्री में मिलेंगी धांसू बाइक और कार्स