2020 के बाद बाजार में नहीं नजर आएंगे शाओमी के 4G स्मार्टफोन, जानिए- आखिर क्या है वजह
शाओमी के 4G फोन 2020 के बाद इतिहास का हिस्सा हो जाएंगे.कंपनी 5G स्मार्टफोन के निर्माण की गति को तेज करने जा रही है.
![2020 के बाद बाजार में नहीं नजर आएंगे शाओमी के 4G स्मार्टफोन, जानिए- आखिर क्या है वजह Xiaomi 4G smartphones after 2020 will be no more, company to focus on 5G phones 2020 के बाद बाजार में नहीं नजर आएंगे शाओमी के 4G स्मार्टफोन, जानिए- आखिर क्या है वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/29144913/XIOMI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी 2020 के आखिर तक 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करने जा रही है. कंपनी पूरी तरह 5G तकनीक पर आधारित स्मार्टफोन का निर्माण करेगी. माना जा रहा है कि 2022 तक भारत में 5G नेटवर्क की दस्तक हो जाएगी.
2020 के बाद नहीं दिखेंगे शाओमी के 4G फोन
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के 4G स्मार्टफोन बंद होने जा रहे हैं. कंपनी के सीईओ ली जून ने कहा, “कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते उनका 5G तकनीक पर आधारित फोन लांच करने का मंसूबा प्रभावित हुआ है. मगर ये बात तय है कि उसके 5G तकनीक पर आधारित फोन दुनिया में बड़ा परिवर्तन लाएगा.” पिछले साल चीन से फैलनेवाले खतरनाक कोरोना वायरस ने जहां दुनिया भर में कारोबार को ठप कर दिया है वहीं इसने तकनीक के क्षेत्र को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. वैश्विक महामारी के चलते कई तकनीकी कंपनियों ने अपने-अपने दफ्तर, फैक्ट्री बंद कर दिए. मगर अब सुरक्षात्मक उपाए अपनाते हए कई कंपनियों ने अपना काम शुरू कर दिया है.
सिर्फ 5G स्मार्टफोन पर रहेगा कंपनी का जोर
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से बात करते हुए शाओमी के सीईओ ली जून ने बताया कि कंपनी 5G स्मार्टफोन पर ज्यादा फोकस करने जा रही है. फिलहाल कोरोना वायरस ने उसके मंसूबे पर ब्रेक लगाया है. जहां तक चीन की बात है तो वहां शाओमी का जोर 5G तकनीक पर पहले से ही रहा है. कुछ यूरोपीय अमेरिकी देशों ने भी 5G नेटवर्क की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. हालांकि अभी दुनिया के बड़े बाजारों में 5G तकनीक की पहुंच सुनिश्चित नहीं हुई है. माना जा रहा है कि 2022 तक भारत में 5G नेटवर्क की दस्तक हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 5G तकनीक से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तेज कनेक्टिविटी के साथ क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा.
फेसबुक ने लॉन्च किया एक और ग्रुप कॉलिंग ऐप 'कैचअप', जुड़ा है ये खास फीचर
दमदार बैटरी के साथ खरीदें ये 5 बेस्ट फीचर फोन, कीमत 999 रुपये से शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)