(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi लाएगी 7500mAh बैटरी वाला फोन, 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड से होगा चार्ज
Tech News: शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में 7500mAh की बड़ी बैटरी प्रदान करा सकती है. इसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसके साथ ही कंपनी 100W या 120W चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है
Xiaomi: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) देश में जल्द ही बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी के स्मार्टफोन्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. वहीं देश में लोगों को बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स खूब पसंद आते हैं. ऐसे में शाओमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स में 7500mAh तक की बैटरी उपलब्ध करा सकती है. इस बैटरी को लेकर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है.
लॉन्च होगा बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन
जानकारी के अनुसार शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में 7500mAh की बड़ी बैटरी प्रदान करा सकती है. इसकी टेस्टिंग की जा रही है. टिपस्टर डिजिटल चाट स्टेशन के अनुसार कंपनी 100W या 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिससे 7500mAh वाले स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकेगा.
वहीं अगर यह टेस्टिंग सफल हो जाती है तो कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन्स में 7500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराना शुरू कर देगी. वहीं कंपनी ने चीन में अपना स्मार्टफोन रेडमी के70 अल्ट्रा (Redmi K70 Ultra) को 5500 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा है. वहीं भारत में कंपनी रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) स्मार्टफोन में 120 वॉट वाले फास्ट चार्जिंग की सुविधा देती है.
एक घंटे में फुल चार्ज होगा फोन
जानकारी के मुताबिक अगर 7500mAh की बैटरी की टेस्टिंग सफल होती है तो यह बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग की मदद से महज 63 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. वहीं 7000 एमएएच की बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक से महज 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. वहीं अगर 6500 एमएएच वाली बैटरी को 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग तकनीक से चार्ज किया जाए तो ये मात्र 49 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
अगर 6000 mAh की बड़ी बैटरी को 120 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से चार्ज किया जाएगा तो फोन मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. ऐसे करके बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स आने वाले समय में फटाफट चार्ज होने लगेंगे.
यह भी पढ़ें:
Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, जानें डिटेल्स