Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स पर छूट! रिपब्लिक डे सेल में टीवी, टैबलेट और फोन पर खूब मिल रहा डिस्काउंट
MI की 20 जनवरी 2023 तक चलने वाली इस सेल में लेटेस्ट लॉन्च किए गए स्मार्टफोन जैसे Redmi A1 और Redmi 11 Prime 5G पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
![Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स पर छूट! रिपब्लिक डे सेल में टीवी, टैबलेट और फोन पर खूब मिल रहा डिस्काउंट Xiaomi announces Republic Day Sale Discounts on smartphones tablets TV Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स पर छूट! रिपब्लिक डे सेल में टीवी, टैबलेट और फोन पर खूब मिल रहा डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/50af3a9c4e0fa625be46333cdc2ef9761673942138333460_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Xiaomi Republic Day Sale: शाओमी इंडिया ने देश में 74वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी, 2023 तक अपनी "रिपब्लिक डे सेल" का ऐलान किया है. इस सेल में कई डिवाइसेस पर डिस्काउंट की घोषणा की गई है. यह सेल Mi.com और एप पर लाइव है. सेल में वेबसाइट पर लिस्टेड स्मार्टफोन, टीवी, स्मार्ट होम डिवाइस सहित कई Xiaomi और Redmi प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है.
"प्ले एंड विन" भी डील में शामिल
गणतंत्र दिवस सेल के दौरान, शाओमी इंडिया अपने एमआई स्टोर ऐप पर कई डील की पेशकश कर रहा है. इसमें कुछ चुनिंदा डिवाइसेस पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इस सेल में आप खेल खेलकर भी ईनाम जीत सकते हैं, जिसमें "प्ले एंड विन" शामिल है. इतना ही नहीं, सेल में आपको Redmi Note 12 Pro और Redmi Smart TV 32 जैसे फ्री प्रोडक्ट भी जीतने का मौका मिल रहा है.
एक्सचेंज आवर भी मिल रहा
इसके अलावा, Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन यूजर्स सीमित समय के लिए "exchange hour" का लाभ भी उठा सकते हैं. यह सीमित समय के लिए है. इसमें आप Mi एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से स्मार्टफोन पर अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते है.
इन प्रोडक्ट पर मिल रहा डिस्काउंट
Mi.com की 20 जनवरी 2023 तक चलने वाली इस सेल में लेटेस्ट लॉन्च किए गए स्मार्टफोन जैसे Redmi A1 और Redmi 11 Prime 5G पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, Xiaomi Pad 5 पर 13,500 रुपये और Redmi Pad टैबलेट पर 8,500 रुपये की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं, Xiaomi और Redmi स्मार्ट टीवी पर भी 5,150 रुपये तक की छूट मिल रही है. अन्य प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी पूरी लिस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट
इन वेबसाइट पर भी चल रही सेल
शाओमी से अलग अमेजन और फ्लिपकार्ड पर भी रिपब्लिक डे की सेल चल रही है. सेल में बजट स्मार्टफोन से लेकर आईफोन तक पर डिस्काउंट मिल रहा है. लोग धड़ल्ले से इन वेबसाइट से भी खरीदारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें कोई ऐप भी नहीं करनी डाउनलोड... कुछ ही सेकेंड में ऐसे सेव कर सकते हैं इंस्टाग्राम रील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)