नई दिल्ली: शाओमी ने अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है. ब्रैंड ने हाल ही में चीन में एक शॉक प्रूफ स्पोर्ट्स बाइक और मॉनिटर पर से पर्दा उठाया था. भारत में भी चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने एक मी रोबोट वैक्यूम क्लिनर लॉन्च किया था. जहां अब कंपनी ने एक नया शाओमी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 21,670 रुपये के करीब हो सकती है.
शाओमी इसे जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध करवाएगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 30 किमी की बैटरी लाइफ दी गई है जो 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा. स्कूटर का वजन 12.5 किलो है.
प्रोडक्ट में इंट्रैक्शन के लिए एक डैशबोर्ड और डुअल ब्रेक सिस्टम दिया गया है. डैशबोर्ड को चलाने के लिए सिर्फ एक चाबी की जरूरत होगी. ये डैशबोर्ड तीन मोड को सपोर्ट करता है. इमसें इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड आता है.
इसके अलावा शाओमी ने जो मी रोबोट वैक्यूम क्लिनर लॉन्च किया था उसकी कीमत 17,999 रुपये है. यानी की हर दिन की सफाई के लिए ये बहुत ही काम की चीज है. खासकर लॉकडाउन के दौरान ये आपके लिए बेहद असरदार साबित हो सकता है. यूजर्स इसे शाओमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.