Xiaomi Extended Warranty: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. कंपनी ने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की वारंटी को दो साल तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसमें पोको, रेडमी और MI के कुछ मॉडल्स शामिल हैं. अगर आपके पास ये मॉडल्स हैं तो आप शाओमी के स्टोर पर जाकर एक्सटेंडेड वारंटी को क्लेम कर सकते हैं.


इन मॉडल्स की बढ़ाई वारंटी 


टिपस्टर देबयान रॉय के मुताबिक, कंपनी ने Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Mi 11 Ultra और Poco X3 Pro की वारंटी 2 साल तक बड़ा दी है. यदि आपके पास ये मॉडल मौजूद हैं और इनमें मदर बोर्ड से जुडी समस्या या कुछ अन्य प्रॉब्लम है तो आप फ्री में शाओमी स्टोर जाकर इन्हें रिपेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्टोर पर अपना इनवॉइस दिखाना होगा. यदि अपने फोन पिछले दो सालों के बीच लिया हुआ है तो आपको वारंटी क्लेम मिल जाएगा.


ध्यान दें, अगर आपका स्मार्टफोन टूट गया है या पानी से इसे डैमेज पहुंचा है या इसमें कोई छेड़छाड़ की गई है तो कंपनी इसे वारंटी के अंदर कंसीडर नहीं करेगी.   



शाओमी के शिपमेंट में 44 फीसदी की भारी गिरावट


भारत में चीनी ब्रांड शाओमी ने तिमाही दर तिमाही स्मार्टफोन बाजार में राज किया है लेकिन पिछले क्वार्टर में कंपनी अपने शीर्ष स्थान से फिसल गई थी. शाओमी को पीछे छोड़ सैमसंग भारत का सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया था. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, 2023 की पहली तिमाही में शाओमी के शिपमेंट में 44 फीसदी की भारी गिरावट आई है. कंपनी भारत में खोए हुए कारोबार को वापस पाने के लिए अब अपना ध्यान ऑनलाइन चैनलों से ऑफलाइन स्टोर्स पर केंद्रित कर रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी अपने ऑफलाइन स्टोर्स के लिए क्लस्टर मैनेजर और जोनल सेल्स मैनेजर जैसे कई पदों पर भर्ती करने वाली है ताकि मार्किट में पोजीशन फिर से हासिल किया जा सके. 


यह भी पढ़ें: रिलेटिव के कहने पर महिला फूड आर्डर पर लेना चाहती थी डिस्काउंट लेकिन हो गया ये गेम, एक क्लिक और 1 लाख गायब