Xiaomi HyperOS Update in India: अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन यूज़ करते हैं, या आपने पहले कभी शाओमी कंपनी का स्मार्टफोन चलाया है, तो आपको पता होगा कि इस कंपनी के फोन MIUI ओएस पर चलते हैं. इसका मतलब है कि शाओमी के फोन को चलाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का नाम MIUI है, लेकिन कंपनी इस ओएस को बदलने वाली है. कंपनी ने एक नया ओएस लॉन्च किया है, जिसका नाम Xiaomi HyperOS है. शाओमी ने अब इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट को भारत में भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.


शाओमी ने भारत में HyperOS को लॉन्च किया था, और अब इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को फोन में रोलआउट करने के लिए भी तैयार है. कंपनी मार्च 2024 से ही अपने स्मार्टफोन में इस नए ओएस अपडेट को डालना शुरू कर देगी. मार्च में शाओमी कुल 7 स्मार्टफोन में इस अपडेट को रोलआउट करने वाली है.


इन फोन में मिलना शुरू हुआ HyperOS



  • Xiaomi 13 Pro

  • Xiaomi Pad 

  • Redmi 12

  • Redmi 12 5G

  • Redmi 12C

  • Redmi 11 Prime

  • Redmi Pad


मार्च 2024 में इन फोन को मिलेगा HyperOS



  • Xiaomi 12 Pro

  • Redmi Note 12 5G

  • Redmi Note 12 Pro 5G

  • Redmi Note 12 Pro+ 5G

  • Redmi Note 13 5G

  • Redmi Note 13 Pro 5G

  • Redmi Note 13 Pro+ 5G


2024 के दूसरे क्वॉर्टर में इन फोन को मिलेगा HyperOS



  • Xiaomi 11 Ultra

  • Xiaomi 11T Pro

  • Mi 11X

  • Xiaomi 11i

  • Xiaomi 11i HyperCharge

  • Xiaomi 11 Lite

  • Mi 10

  • Xiaomi Pad 5

  • Redmi K50i

  • Redmi 13C

  • Redmi 13C 5G

  • Redmi 12

  • Redmi 11 Prime 5G

  • Redmi Note 11 series


HyperOS की खास बातें


HyperOS शाओमी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे कंपनी ने पांच पिलर्स पर बनाया है - सिस्टम लेवल ऑप्टिमाइज़ेशन, इंटरकनेक्टिविटी, एक्टिव इंटेलीजेंस, प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी, और ओपन प्लेटफॉर्म. हाइपरओएस शाओमी के स्व-विकसित वेला सिस्टम पर आधारित है. शाओमी ने एक बिल्कुल नया MiSans फॉन्ट पेश किया है, जो 600 से ज्यादा भाषाओं और 20 से ज्यादा लेखन प्रणालियों का समर्थन करता है. 


कंपनी ने इस नए ओएस की सुविधा आसानी से सभी यूज़र्स तक पहुंचाने के लिए एक नया कंट्रोल सेंटर भी बनाया है. कंपनी ने इसके लिए एक नया मीडिया प्लेयर विजेट टाइल भी पेश किया है. शाओमी ने सिस्टम आइकन को फिर से डिजाइन किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट है.