नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Xiaomi ने अपना नया पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह असाधारण ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है. यह बेहद कॉम्पैक्ट स्पीकर है और इसमें 5W का पावर आउटपुट मिलता है.


इस नए पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन काफी स्टाइलिश है, कंपनी के मुताबिक इसमें क्लियर और बास साउंड मिलता है. यह इतना छोटा है की आपके हाथ की हथेली में आसानी से आ जाएगा. इसमें प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है.


यह खास यूथ के लिए डिजाइन किया है. इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है जोकि पूरा चार्ज होने पर 20 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक (80% वॉल्यूम पर) प्रदान कर सकती है. एंटी-स्किड एज ग्रिप डिज़ाइन के साथ IPX5 रेटिंग से यह लैस है. ऐसे में इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें  voice अस्सिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है.


इस बार में रघु रेड्डी (श्रेणियों और ऑनलाइन बिक्री के प्रमुख) ने कहा, “Xiaomi में ऑडियो हमारे लिए प्रमुख फोकस सेगमेंट में से एक है. Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर विशेष रूप से युवा संगीत उत्साही के लिए बनाया गया है जो बेहतर टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता चाहते हैं. एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया स्पीकर न केवल IPX5 रेटिंग के साथ आता है, बल्कि एक बेजोड़ बैटरी जीवन के साथ सेगमेंट में सबसे ऊंचा भी है. उम्मीद करते हैं नया स्पीकर हमारे यूजर्स को बेहतर अनभव देगा.


कीमत की बार करें तो नए पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1399 रुपये रखी है. यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है. ग्राहक इसे Mi.com और Mi Homes से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू हो गई है.


यह भी पढ़े 


Western Digital की सैनडिस्क अल्ट्रा डुअल पेनड्राइव है फ़ास्ट और पावरफुल, जानें क्यों है किफायती