(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi ने लॉन्च किया नया Earphones, जानें फीचर्स और कीमत
टैंगल फ्री केबल से लैस शाओमी ने अपना नया इयरफ़ोन बाजार में लॉन्च कर दिया है , इसकी कीमत 799 रुपये रखी है.
नई दिल्ली: शाओमी (Xiaomi) किफायती प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है, ताकि लोग आसानी से इसे खरीद सकें. कंपनी ने म्यूजिक लवर्स के लिए अपना नया Mi Dual Driver इन-इयर इयरफोन लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि यह इयरफोन टैंगल फ्री केबल के साथ आता है. तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास नए फीचर्स इसमें मिलेंगे.
कीमत और उपलब्धता
इस नए इयरफोन की कीमत 799 रुपये रखी है. यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में मिलता है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस नए इयरफोन के साथ ही कंपनी के पास अब कुछ 5 इयरफोन के मॉडल्स हैं, जिनकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है.
फीचर्स
शाओमी (Xiaomi) का यह नया इयरफोन ड्यूल डायनैमिक ड्राइवर स्ट्रक्चर के साथ आता है. इस इयरफ़ोन में 10mm और 8mm के ड्राइवर्स लगे हैं. इसमें बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. खास बात यह है कि इस इयरफोन में में कार्बन फाइबर डिजाइन दिया है.
इतना ही नहीं इस इयरफ़ोन में आवाज़ कम और ज्यादा करने एक रिमोट भी दिया है. जिसमें 3 बटन देखने को मिलते हैं. इस इयरफ़ोन की की वायर उलझती नहीं है, क्योंकि ये टैंगल फ्री केबल के साथ है. ये मैग्नेटिक इयरफोन है.
नया पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर हुआ लॉन्च
Xiaomi ने अपना नया पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह असाधारण ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है. यह बेहद कॉम्पैक्ट स्पीकर है और इसमें 5W का पावर आउटपुट मिलता है.
इस नए पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन काफी स्टाइलिश है, कंपनी के मुताबिक इसमें क्लियर और बास साउंड मिलता है. यह इतना छोटा है की आपके हाथ की हथेली में आसानी से आ जाएगा. इसमें प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है.
यह खास यूथ के लिए डिजाइन किया है. इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है जोकि पूरा चार्ज होने पर 20 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक (80% वॉल्यूम पर) प्रदान कर सकती है. एंटी-स्किड एज ग्रिप डिज़ाइन के साथ IPX5 रेटिंग से यह लैस है. ऐसे में इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें voice अस्सिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है. कीमत की बार करें तो नए पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1399 रुपये रखी है.
यह भी पढ़े
Samsung Galaxy M31 भारत में हुआ लॉन्च, 6.4 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मिलेगा 5 कैमरा सेटअप