नई दिल्ली: चीनी कंपनी शाओमी जल्द ही स्मार्ट माउस लेकर आने वाली है. कंपनी की तरफ से Mi Portable Wireless Mouse लाने की घोषणा की गई है. हाल ही में इस स्मार्ट माउस को लिस्टिंग किया गया है. इस माउस को XASB01ME मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है.
यूजर की आवाज पर करेगा काम
इस माउस की स्पेशियलिटी ये है कि ये माउस यूजर की आवाज सुनकर काम करेगा. इस स्मार्ट माउस में स्पीच रेकग्निशन, ट्रांसलेशन का सपॉर्ट और 4000 DPI दिया गया है. इससे पहले शाओमी ने एक स्मार्ट की- बोर्ड लॉन्च करने का ऐलान किया था.
ब्लूटूथ से होगा कनेक्ट
शाओमी का ये स्मार्ट माउस ब्लूटूथ 5.0 की मदद से कनेक्ट होगा. कंपनी इस माउस में बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी देगी. इस माउस को कब लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं ये स्मार्ट शाओमी कब और कितनी कीमत पर लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें
जब खरीदना हो बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, तो ये 5 ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद
स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय अक्सर लोग करते हैं ये बड़ी गलतियां, जानें