कोरोना वायरस महामारी के दौर जो लोग घर पर पढ़ाई या घर से काम कर रहे हैं, शाओमी ने उनके लिए नया नोटबुक लाया है. एमआई नोटबुक 14 के इस एडिशन को एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग नाम दिया गया है. इसका पूरी बॉडी एलुमिनियम की है और इसका वजन 1.5 किलोग्राम का है और यह 18 एमएम पता है. इसमें इंटेल 10 जनरेशन कोर आई3 -10110यू (2.1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर है, जिसे 4.1 गीगाहर्ट्ज तक बढ़ाया जा सकता है.) का सीपीयू हैं.
एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में जीपीयू अलग से नहीं है. इसमें आपको यूएचडी ग्राफिक्स 620 मिलेगा. इस वक्त ऐसा कोई कन्फिगुरेशंस नहीं है. बात करें इसकी मेमोरी की, तो इसमें 8 जीबी डीडीआर 4 है और 256 जीबी का साटा एएसडी यानी ड्राइव है. जैसा की नाम से ही पता चलता है, इस नोटबुक में आपको 14-इंच की आइपीएस एसीडी पैनल मिलेगा और वनिला एमआई नोटबुक के तरह है.
10 घंटे का बैटरी बैकअप
एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में 46वाट्ज की बैटरी है जोकि नॉर्मल इस्तेमाल के साथ 10 घंटे का तक चलने वाली बैटरी देता है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. शाओमी का दावा है कि 35 मिनट के चार्ज पर इसकी 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है. इसकी अन्य विशेषताओं में इसका कीपैड भी शामिल है. कीबोर्ड के नीचे एक पतली सी परत बिछाई गई है, जोकि लैपटॉप को धूल से सुरक्षित रखा हैं.
ये है कीमत
इसके अलावा इसमें डीटीएस ट्यून्ड स्टीरियो लाउडस्पीकर हैं. आप अपने एमआई बैंड से अपनी नोटबुक को अनलॉक कर सकते हैं. एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में एचडीएमआई, दो यूएसबी 3.1पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है. भारतीय बाजार में इस लैपटॉप की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है. यह एक ही डिजाइन में आ रहा है.
लेनेवो के आइडियापैड स्लिम 3 से मुकाबला
एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग लैपटॉप लेनेवो के आइडियापैड स्लिम 3 को टक्कर देगा. लेनेवा के इस नोटबुक की कीमत 31 हजार 680 रुपए है. इसमें 2.6 गीगाहर्ट्ज है जिसे 3.5 तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच की है. वजन के मामले में ये एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग से 300 ग्राम भारी यानी 1.8 किलोग्राम का है और यह 1.99 सेंटीमीटर थिन है. इसका बैटरी बैकअप 5 घंटे का है. यह एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज होता है, जबकि एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होता है.
ये भी पढ़ें-
ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाए, तो ऐसे वापस मिलेगा आपका पैसा
108MP के धांसू कैमरे के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 9, इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला