स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने पहले ही अपने अगले एंड्रॉयड स्किन MIUI 12 को चीन में लॉन्च कर दिया और खुलासा किया कि चीन में शाओमी के स्मार्टफोन कबसे इस वर्जन के साथ अपडेट हो सकेंगे. अब कंपनी ने इसे 19 मई को दुनियाभर में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के हाल ही के ट्वीट MIUI 12 को लॉन्च करने की बात का इशारा कर रहे हैं.
कंपनी ने दो ट्वी किए हैं. दोनो ही ट्वीट पजल्स हैं. कंपनी पहला ट्वीट दो दिन पहले किया जिसमें 12 का जिक्र था. यह नंबर MIUI के वर्जन को रिप्रिजेंट करता हुआ नजर आ रहा है. MIUI ने अपने ट्विट में लिखा, 'अंदाजा लगाइए क्या नंबर आएगा? तेज बोलिए! कुछ बहुत अच्छा होने वाला है! क्या आप तैयार है?'
वहीं दूसरे ट्वीट में यूजर्स से गणित का एक सवाल हल करने और एक तारीख को समझने और इसे याद रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि यह Xiaomi के फैंस के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा. उस पहेली का उत्तर 10 पर आता है, जिससे यह कॉन्सेप्ट बनता है कि Xiaomi MIUI 13 को 19 मई को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर सकता है।
MIUI 12 फीचर्स
Xiaomi के नए कस्टम यूज़र-इंटरफ़ेस से सिस्टम-वाइड डार्क मोड 2.0, अपडेटेड विज़ुअल डिज़ाइन, सुपर वॉलपेपर, नए एनिमेशन, हेल्थ ट्रैकिंग, बेहतर जेस्चर सपोर्ट, बेहतर प्राइवेसी और बहुत कुछ ऐसे नए फीचर्स की होंगे.
Xiaomi ने Mi True Wireless Earphones 2 को किया लॉन्च, रियलमी से होगा मुकाबला