नई दिल्ली: चीन की स्मार्ट फोन कंपनी Xiaomi ने अपना नया Mi 18W कार चार्जर प्रो को भारत में लॉन्च किया है. यह एक कॉम्पैक्ट यूनिट है और इसकी कीमत  799 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यह कंपनी का दूसरा कार चार्जर है.


सेफ्टी का पूरा ध्यान


Xiaomi का नया  Mi 18W कार चार्जर प्रो चार्जर ड्यूल पोर्ट्स के साथ आता है यानी आप एक साथ इसमें दो डिवाइसेस को चार्ज कर सकते हैं. इस चार्जर में में स्मार्ट IC चिप लगाई है जोकि चार्जर को जरूरी पावर डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है.


चार्जर 12v और 24v इनपुट को सपॉर्ट करता है, जो कि ज्यादातर कारों में उपलब्ध होता है. यह चार्जर टेम्प्रेचर कंट्रोल भी करता है. कंपनी का दावा है कि यह चार्जर प्रोटेक्शन की 4 लेयर के साथ आता है जिसकी मदद से यह यूज़ करने में सेफ रहेगा. यह शार्ट सर्किट और हाई टेम्प्रेचर से भी  बचाता है. यह ब्रैश फिनिश के साथ मेटालिक बॉडी डिजाइन में आता है.


नया पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर 


Xiaomi ने हाल ही में अपना नया पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह असाधारण ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है. यह बेहद कॉम्पैक्ट स्पीकर है और इसमें 5W का पावर आउटपुट मिलता है.


इस नए पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन काफी स्टाइलिश है, कंपनी के मुताबिक इसमें क्लियर और बास साउंड मिलता है. यह इतना छोटा है की आपके हाथ की हथेली में आसानी से आ जाएगा.


इसमें प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है.यह खास यूथ के लिए डिजाइन किया है. इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है जोकि पूरा चार्ज होने पर 20 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक प्रदान कर सकती है. एंटी-स्किड एज ग्रिप डिज़ाइन के साथ IPX5 रेटिंग से यह लैस है.


ऐसे में इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें voice अस्सिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है. कीमत की बार करें तो नए पोर्टेबल Mi आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1399 रुपये रखी है.


यह भी पढ़ें 


Samsung Galaxy M21 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में