चाइनीज स्मार्ट टीवी ब्रांड शाओमी (Xiaomi) भारत में ए-सीरीज का टीवी (Xiaomi Smart TV A-series) पेश किया है. यह टीवी अलग-अलग तीन साइज- 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच में उपलब्ध है. कस्टमर्स को शाओमी इन ए-सीरीज टीवी के साथ 200 लाइव चैनल फ्री में ऑफर कर रहा है. इन टीवी में लेटेस्ट वर्जन के साथ गूगल टीवी (Google TV) भी उपलब्ध है. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, यह टीवी Mi.com, Mi होम्स, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं. टीवी की बिक्री की शुरुआत 25 जुलाई से होगी.
साइज और कीमत
Xiaomi A-series 32 इंच - 14,999 रुपये
Xiaomi A-series 40 इंच - 22,999 रुपये
Xiaomi A-series 43 इंच - 24,999 रुपये
Xiaomi Smart TV 32A इंच - 13,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी प्राइस)
ए-सीरीज टीवी में खूबियां
शाओमी (Xiaomi) के इन टीवी में गूगल टीवी सपोर्ट है, जिससे यूजर्स को अपने फेवरेट कंटेंट जैसे मूवीज, शो, फोटो सहित और भी कंटेंट की सुविधा मिलेगी. टीवी में मौजूद बिल्ट-इन-गूगल क्रोमकास्ट फीचर की मदद से अपने फोन से स्मार्ट टीवी (Xiaomi Smart TV A-series) पर स्ट्रीम कर सकेंगे. इन टीवी में मेटैलिक डिजाइन और बेजल-लेस डिस्प्ले है. इन टीवी में पैचवॉल का लेटेस्ट वर्जन है, जो 30 से ज्यादा इंटरनेशनल और इंडियन पार्टनर्स के सपोर्ट से 15 से ज्यादा लैंग्वेज में कंटेंट उपलब्ध कराता है.
टीवी के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी ए-सीरीज के टीवी (Xiaomi Smart TV A-series) में क्वाडकोर ए35 चिप है. साथ ही इसमें 1.5जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है. यह टीवी डुअल बैंड सपोर्ट, ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स और हेडफोन जैक से लैस है. इसमें कंट्रोल फीचर्स जैसे क्विक म्यूट, क्विक वेक और क्विक सेटिंग्स मौजूद हैं. इसमें 20W ऑडियो सेट अप है. इसमें पैरेंटल मोड्स सहित किड्स मोड भी है. तीनों टेलीविज़न में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल है. साथ ही शाओमी ए-सीरीज के टीवी में एक विविड पिक्चर इंजन और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है.
यह भी पढ़ें
स्टाइलिश इयरबड्स 1500 रुपये से कम बजट में है उपलब्ध, देखें मॉडल और कीमत