Redmi Note 11T Pro Series: पॉपुलर ब्रांड Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi Note 11Pro सीरीज को लॉन्च किया है. इस लॉन्च के दौरान Redmi Note 11T pro और Redmi Note 11T Pro Plus दोनों भी आने वाले समय में मार्केट में उतर सकते हैं. कंपनी ने Note 11T Pro के एस्ट्रो बॉय स्पेशल एडिशन का भी खुलासा किया. हालांकि कंपनी ने डिवाइस की खासियतों का खुलासा किया था, अब पुष्टि की गई है कि सीरीज के सभी फोन 5G कम्पेटिबिलिटी के साथ आएंगे. Redmi Note 11T Pro Plus 64MP कैमरे के साथ-साथ एक नए डिज़ाइन के साथ भी मिलता है. इसके 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD पैनल के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512GB स्टोरेज भी मिलेगी.


Xiaomi Redmi Note 11T Pro प्लस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Note 11T Pro Plus में 6.67-इंच की फुल HD+ LCD स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह डॉल्बी विजन कंटेंट को भी सपोर्ट करता है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC से ओपरेट होता है. Redmi Note 11T Pro+ दो वैरिएंट में आता है जो 8GB+128GB वैरिएंट और 8GB+512GB मॉडल हैं. यह MIUI 13 पर चलता है. प्रो प्लस वेरिएंट भी 4,400mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 


Note 11T Pro सीरीज में कैमेरा क्वालिटी:


कैमरों की बात करें तो Redmi Note 11T Pro Plus 64MP मेन कैमरा और 8MP वाइड-एंगल लेंस और यह 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ भी आता है.


कितनी है Xiaomi Redmi Note 11T Pro सीरीज की कीमत:


इस नई सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 11T Pro सीरीज 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए CNY 1799 (लगभग 21,000 रुपये) से शुरू होती है. Redmi Note 11T Pro+ की कीमत 8GB+128GB मॉडल के लिए CNY 2099 (लगभग 24,400 रुपये) है.


Xiaomi MI Band 7 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स


कंपनी ने Mi Band 7 की भी घोषणा की है. बैंड 7 अतिरिक्त सुविधाओं के साथ एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 1.62-इंच की AMOLED स्क्रीन और साथ ही स्पोर्ट्स मोड की भरमार मिलती है. हालांकि बैंड 7 बिल्ट-इन जीपीएस के साथ नहीं आता है. इसकी कीमत लगभग CNY 279 (लगभग 2,800 रुपये) है और यह जल्द ही चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.


दोनों में से किसी भी डिवाइस के लिए भारत में लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.