चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही भारत में अपना पहला शानदार टीवी लॉन्च कर सकती है. भारतीय मार्केट में अपने पहले 4K Tv लॉन्च को लेकर Redmi तेजी से काम कर रही है. Xiaomi अपने यूजर्स को सभी सेगमेंट में बेहतर और किफायती सर्विस देने पर फोकस कर रही है. अब Redmi TV को लेकर जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कंपनी चीनी मार्केट में पहले ही Redmi TV लॉन्च कर चुकी है. साल 2020 में Redmi Smart TV X सीरीज के तहत चीन में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी लॉन्च किए थे. कंपनी अब मार्च-अप्रैल तक भारत में भी स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं Redmi Smart TV X के खास फीचर्स कैसे हैं.


Redmi Smart TV X सीरीज के खास फीचर्स- कंपनी ने X सीरीज में अपने 3 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल्स शामिल हैं. इन तीनों मॉडल्स में 4K डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें NTSC 85 प्रतिशत, वाइड कलर गैमुट और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत के साथ दिया गया है. ये स्मार्ट टीवी मेटल फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है. इस टीवी में मोशन एसटीमेशन मोशन कम्पनसेशन की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये टीवी 60Hz इंटेलिजेंट कंपेन्सेशन के साथ आता है. अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी फीचर दिया गया है. आपको 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज भी टीवी में मिलेगी. इसके अलावा वॉयस कंट्रोल के लिए माइक का भी ऑप्शन दिया गया है. टीवी में क्वाडर-कोर कॉर्टेक्स 73 का प्रोसेसर और PatchWall UI पर बेस्ड एंड्रॉइड टीवी है. बात करें इसकी कीमत की तो चीनी मार्केट में 55 इंच वाले टीवी की कीमत 2299 RMB यानी लगभग 26,000 रुपये है. माना जा रहा है भारत में भी इसी कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है.


सस्ते 4K Smart TV ऑप्शन


हालांकि मार्केट में माइक्रोमैक्स, थॉमसन और सैमसंग जैसी कंपनियों के शानदार 4k Smart TV आपको मिल जाएंगे. लेकिन सबसे कम कीमत में Shinco का स्मार्ट टीवी मिलेगा. 55-इंच का Shinco S55QHDR10 टीवी सबसे सस्ता 4K TV है. आप करीब इस टीवी को करीब 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Shinco S55QHDR10 एंड्रॉयड 7.0 बेस्ड Uniwall UI पर काम करता है. इस टीवी में HDR10 कंटेंट का सपोर्ट दिया गया है. टीवी का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस टीवी में साउंड आउटपुट 20W और 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स भी दिए गए हैं.